भागलपुर : दूसरी जगहों की तरह अब फ्रेंचाइजी एरिया के किसानों के लिए भी खेती-किसानी आसान हो जायेगा. कृषि कार्य के लिए अलग 11 केवी फीडर का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं, अलग से डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर भी लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा इच्छुक आवेदकों के लिए इलेक्ट्रिकल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है.
हालांकि यह प्रोजेक्ट बिजली की फ्रेंचाइजी के कारण धरातल पर नहीं उतर सकी थी मगर, अब कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, गोराडीह, नाथनगर, सबौर व जगदीशपुर एरिया में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना पर काम हो रहा है. फ्रेंचाइजी एरिया में 10 पावर सब स्टेशन का निर्माण होगा. पीरपैंती के बाराहाट व गोविंदपुर, कहलगांव के विक्रमशिला व घोघा, सबौर के कुरपट, सन्हौला के धुआवै एवं नाथनगर के हरिदासपुर में सरकारी जमीन मिल चुकी है.
कसमिनियां पुल व बिरनौध में पावर सब स्टेशन के लिए जमीन चिह्नित : पावर सब स्टेशन के लिए नाथनगर के कसमिनियां पुल एवं गोराडीह के बिरनौध में सरकारी जमीन चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही इन जगहों पर पावर सब स्टेशन का भी निर्माण शुरू हो जायेगा.
3191 सर्किट किमी खींची जायेगी लाइन : कृषि फीडर निर्माण के लिए फ्रेंचाइजी एरिया में 3191 सर्किट किमी में लाइन खींची जायेगी. इसमें 33 हजार वोल्ट लाइन का 145 सर्किट किमी, 11 हजार वोल्ट लाइन का 1446 सर्किट किमी एवं एलटी लाइन का 1600 सर्किट किमी शामिल है.
2220 ट्रांसफॉर्मर लगेंगे और बिजली की होगी सप्लाइ : कहलगांव, सन्हौला, पीरपैंती, गोराडीह नाथनगर, सबौर व जगदीशपुर प्रखंड में करीब 2220 ट्रांसफॉर्मर लगेंगे और बिजली की सप्लाइ होगी.