23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिलीपींस की बत्ती गुल कर सकता है चीन

<p>कोई देश अपने यहां तो बिजली काट सकता है लेकिन, क्या उसके पास किसी दूसरे देश की पूरी बिजली काटने का अधिकार है. </p><p>फिलीपींस की संसद में बताया गया है कि चीन अगर चाहे तो पूरे फिलीपींस की बिजली काट सकता है. </p><p>संसदीय सत्र के दौरान फिलीपींस के नेशनल ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ने ऐसा होने की […]

<p>कोई देश अपने यहां तो बिजली काट सकता है लेकिन, क्या उसके पास किसी दूसरे देश की पूरी बिजली काटने का अधिकार है. </p><p>फिलीपींस की संसद में बताया गया है कि चीन अगर चाहे तो पूरे फिलीपींस की बिजली काट सकता है. </p><p>संसदीय सत्र के दौरान फिलीपींस के नेशनल ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ने ऐसा होने की संभावना की पुष्टि की है. </p><p>ये बात तब सामने आई जब संसद में एक सीनेटर ने पूछा कि क्या चीन की वर्चस्वादी महत्वकांक्षाएं फिलिपींस के लिए ख़तरा पैदा कर सकती हैं. </p><p>तब जवाब में पता चला कि चीन के लिए फिलीपींस में बिजली की आपूर्ति रोकना संभव है. </p><p>सीनेटर रिचर्ड गार्डन ने बताया, &quot;हमने अपनी ग्रिड का 40 प्रतिशत हिस्सा एक विदेशी कॉरपोरेशन (चीन की कंपनी) को दिया है जिससे पश्चिमी फिलीपींस सागर में हमारे देश के साथ हितों का टकराव हो सकता है और उस देश की वर्चस्वादी महत्वकांक्षाएं हैं.&quot;</p><p>हालांकि, सीनेट ये भी बताया कि बिजली तो काटी जा सकती है लेकिन फिलीपींस उसे 24 से 48 घंटों में फिर से चालू कर सकता है. </p><p>साल 2009 से फिलीपींस के नेशनल ग्रिड में चीन की हिस्सेदारी है. </p><p>फिलिपींस और चीन के बीच दक्षिण चीन सागर को लेकर लंबे समय से विवाद भी रहा है. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-44358554?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">भीड़ से एक महिला को बुला राष्ट्रपति ने किया किस</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-46660089?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">वो राज़ जिसे जॉर्ज बुश ने 10 साल तक छिपाए रखा</a></li> </ul><figure> <img alt="बिजली" src="https://c.files.bbci.co.uk/FAF7/production/_109774246_9a2207d8-38aa-4e60-acbe-45228e61f374.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h1>ये केसै कर सकता है चीन </h1><p>चीन की स्टेट ग्रिड कॉरपोरेशन की नेशनल ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ द फिलीपींस (एनजीसीपी) में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. </p><p>एनजीसीपी फिलीपींस में बिजली की आपूर्ति को नियंत्रित करती है. यही उत्तरी सिरे पर लुज़ान द्वीप से दक्षिण में मिंडनाओ द्वीप तक बिजली पहुंचाती है. </p><p>ऐसे में चीन का एनजीसीपी की कार्य प्रणाली में दख़ल है और वो इसे प्रभावित भी कर सकता है. </p><p>सीनेटर रीसा ऑन्तिवेरस ने मंगलवार को सदन में पूछा था कि एनजीसीपी का नियंत्रण चीन को देने से ‘क्या ये संभव है कि हमारा पावर ग्रिड कभी भी बंद किया जा सकता है.'</p><p>इसके जवाब में ऊर्जा पर सीनेट कमेटी के अध्यक्ष शेरविन गेटचालियान ने बताया, &quot;दूरसंचार और सॉफ्टवेयर में तकनीकी प्रगति को देखते हुए ये संभव है.&quot;</p><p>शेरविन गेटचालियान ने इसके लिए ट्रांसको के अध्यक्ष मेलविन मेतिबैग की सलाह का संदर्भ दिया. ट्रांसको का ग्रिड पर मालिकाना हक है. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-43584953?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">दक्षिणी चीन सागर में आख़िर चीन चाहता क्या है?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-38460892?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">राष्ट्रपति की रिश्वतखोरों को हेलिकॉप्टर से फेंकने की धमकी</a></li> </ul><figure> <img alt="फिलिपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो डुटार्टे" src="https://c.files.bbci.co.uk/5EB7/production/_109774242_53b3b33c-7ea8-4b7c-83a2-62346e78a3e9.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><h1>फिलिपींस के पास विकल्प </h1><p>गेटचालियान ने बताया कि एनजीसीपी का जब निजीकरण किया गया तब कई सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. </p><p>कुछ ख़ास स्थितियों में राष्ट्रपति को नियंत्रण लेने का अधिकार है और उसके बाद बिजली 24 से 48 घंटों में वापस आ सकती है. </p><p>इनमें युद्ध, विद्रोह, सार्वजनिक संकट और आपदा की स्थितियां शामिल हैं. </p><p>सीनेटर रीसा ऑन्तिवेरस ने उन रिपोर्ट्स के बारे में भी पूछा जिनके मुताबिक सिर्फ़ विदेशी इंजीनियर्स ही बिजली आपूर्ति में आई ख़राबी को ठीक कर सकते हैं क्योंकि एजीपीसी का पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क चीन में है. </p><p>साथ ही उन्होंने नियमावली (मैनुअल्स) चीन की भाषा में होने की बात भी उठाई. </p><p>सीनेटर गेटचालियान ने जवाब में कहा कि बिजली के ट्रांसमिशन पर फिलीपींस के लोगों का ही नियंत्रण है और नियमावली का अंग्रेज़ी में अनुवाद किया जा चुका है. </p><figure> <img alt="चीन का झंडा" src="https://c.files.bbci.co.uk/147F/production/_109774250_c41d2ef4-87c6-4011-98dd-486f46f70940.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>चीन कहीं और भी ऐसा कर सकता है </h1><p>हाल के सालों में चीन ने बड़ी तेजी से दुनिया के कई हिस्सों में विदेशी निवेश किया है. </p><p>इस निवेश के तहत चीन ने निजी कंपनियां, संपत्ति, इमारतें और बड़ी आधारभूत परियोजनाएं जैसे बंदरगाह और पुल खरीदें हैं. साथ ही चीन ने ऊर्जा क्षेत्र में भी काफ़ी निवेश किया है. </p><p>रीसा ऑन्तिवेरस ने सत्र के दौरान कहा कि चीन की एनएआरआई ग्रुप कॉरपोरेशन कीनिया, इंडोनेशिया और थाईलैंड में पावर ग्रिड के लिए रिमोट कंट्रोल सिस्टम प्रदान करती है. </p><p>उन्होंने कहा, ”तो उन देशों के अनुभव से हम आश्वासन या सावधानी की सीख ले सकते हैं.” </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें