<figure> <img alt="उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस" src="https://c.files.bbci.co.uk/15277/production/_109574668_9e4a86ca-fb80-467b-a12b-f331e857fdc3.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 14 दिन बीत चुके हैं और अब तक वहां सरकार का गठन नहीं हुआ है.</p><p>चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी और शिवसेना के बीच रिश्ते तल्ख रहे और बयानबाजी का दौर चलता रहा. 50-50 के फॉर्मूले और मुख्यमंत्री के पद को लेकर दोनों दल आमने सामने हैं और इस बीच अन्य दलों के साथ मुलाक़ातों का दौर भी चला.</p><p>गुरुवार को शिवसेना के विधायकों ने एक प्रस्ताव पारित कर, महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अंतिम निर्णय लेने के लिए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अधिकृत किया. तमाम अनिश्चितता और विधायकों के दल-बदल की आशंका के बीच शिवसेना ने अपने विधायकों को होटल में ठहराया दिया.</p><p>वहीं गुरुवार को ही बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाक़ात भी की लेकिन सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया.</p><p>दोनों दलों की तरफ से लगातार आ रहे बयानों के बीच अब शुक्रवार को सभी नज़रें राज्य की राजनीतिक हलचल पर टिकी हैं क्योंकि सरकार के गठन के फ़ैसले को लेकर यह अंतिम और निर्णायक दिन है.</p><p>राज्य में 2014 के चुनाव के बाद महाराष्ट्र विधानसभा का गठन 10 नवंबर 2014 को हुआ था लिहाजा 9 नवंबर 2019 यानी शनिवार को विधानसभा भंग हो जाएगी.</p><p><a href="https://twitter.com/Indiametdept/status/1192551906515701760">https://twitter.com/Indiametdept/status/1192551906515701760</a></p><h3>तूफ़ान बुलबुल ले सकता है भीषण रूप</h3><p>मौसम विभाग का कहना है कि तूफ़ान बुलबुल ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में अपना प्रभाव छोड़ सकता है.</p><p>न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान शुक्रवार को ओडिशा के जगतसिंघपुर, केंद्रपाड़ा, बालासोर और भद्रक ज़िले में 65 किलोमीटर तेज़ हवाएं चल सकती हैं. पश्चिम बंगाल का सागर द्वीप भी इस तूफ़ान से प्रभावित हो सकता है.</p><p>तूफ़ान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंता जताई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ. पीके मिश्रा ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और अंडमांड निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिवों के साथ इस बाबत बैठक की.</p><p>इस बैठक में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की गई, साथ ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ़ की टीमें भेजी गईं.</p><figure> <img alt="तीस हज़ारी कोर्ट के बाहर पुलिस-वकीलों में झड़प" src="https://c.files.bbci.co.uk/B637/production/_109574664_8f02192b-1b79-4e00-a61d-b86e13191ba0.jpg" height="549" width="976" /> <footer>ANI</footer> </figure><h3>तीस हज़ारी विवाद के बाद दो पुलिस अधिकारियों का तबादला</h3><p>तीस हज़ारी कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर (लॉ ऐंड ऑर्डर) संजय सिंह और उत्तरी ज़िला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त हरेंद्र कुमार के तबादले का आदेश दे दिया था.</p><p>पुलिस की तरफ से इस पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई लेकिन कोर्ट ने अपने फ़ैसले में संशोधन से इनकार कर दिया.</p><p>इसके बाद गुरुवार को दिल्ली पुलिस के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया.</p><figure> <img alt="मायावती, मुलायम सिंह यादव" src="https://c.files.bbci.co.uk/1DDF/production/_109574670_ac1d69b0-0848-4ec3-ad77-ed607ce2a9fd.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images, PTI</footer> </figure><h3>मुलायम सिंह यादव को राहत, मायावती ने गेस्ट हाउस केस वापस लिया</h3><p>बीते तीन दशकों से बहुचर्चित गेस्ट हाउस कांड में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुलायम सिंह यादव के ख़िलाफ़ दर्ज कोर्ट केस वापस लेने की अर्जी दी है.</p><p>2 जून 1995 को दिल्ली के स्टेट गेस्ट हाउस में मायावती के साथ सपा के कार्यकर्ताओं ने हाथापाई की थी.</p><p>इस मामले में मुलायम सिंह यादव, उनके भाई शिवपाल यादव, बेनी प्रसाद वर्मा और आज़म ख़ान समेत समाजवादी पार्टी के कई नेताओं पर मायावती की तरफ से हज़रतगंज थाने में केस दर्ज कराया गया था.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-46849395?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">वो गेस्ट हाउस कांड, जिसने माया-मुलायम को दुश्मन बना दिया था</a></li> </ul><figure> <img alt="डोनल्ड ट्रंप" src="https://c.files.bbci.co.uk/44EF/production/_109574671_971ffa94-27b3-451b-bbad-df7aa1b6779d.jpg" height="351" width="624" /> <footer>Reuters</footer> </figure><h3>ट्रंप पर 20 लाख डॉलर का जुर्माना</h3><p>न्यूयॉर्क के एक जज ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को अपनी चैरिटी संस्था के पैसे के अवैध इस्तेमाल के मामले में 20 लाख डॉलर जुर्माना देने का आदेश दिया है. </p><p>उन पर 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में चैरिटी संस्था के पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप है. </p><p>न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल ने डोनल्ड जे फाउंडेशन के निदेशकों के ख़िलाफ़ इस मामले में मुकदमा दायर किया था.</p><p>निदेशकों में डोनल्ड ट्रंप और उनके तीन बच्चे शामिल हैं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
महाराष्ट्र में सरकार बनाने का आखिरी दिनः पांच बड़ी ख़बरें
<figure> <img alt="उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस" src="https://c.files.bbci.co.uk/15277/production/_109574668_9e4a86ca-fb80-467b-a12b-f331e857fdc3.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 14 दिन बीत चुके हैं और अब तक वहां सरकार का गठन नहीं हुआ है.</p><p>चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी और शिवसेना के बीच रिश्ते तल्ख रहे और बयानबाजी का दौर चलता रहा. 50-50 के फॉर्मूले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement