नयी दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी मैट्रिक लेवल मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ वैकेंसी में भर्ती के लिए हुई परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा का परिणाम मंगलवार की रात तकरीबन 9 बजे जारी किया गया. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
मैट्रिक लेवल मल्टी टास्किंग पदों के लिए
बता दें कि मैट्रिक लेवल मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल स्टाफ के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 02 से 06 अगस्त के बीच विभिन्न राज्यों में आयोजित किया गया था. इसमें वो अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो.
अधिक जानकारी के लिए देखें वेबसाइट
बता दें कि अभी एससी ने टीयर 1 के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम जारी किया है. इसमें सफल अभ्यर्थियों को अब टीयर-2 की परीक्षा में आगामी 24 नवंबर को शामिल होना होगा. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sarkariresult.com/ssc/ssc-mts-2019.php को विजिट कर सकते हैं.