21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सेना ने बगदादी का शव समुद्र में फेंका

वाशिंगटन : अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल बगदादी का शव समुद्र में फेंक दिया गया है. पिछले सप्ताहांत बगदादी की मौत की वजह रहे अमेरिकी विशेष बलों के अभियान के बारे में आये ताजा ब्योरे से यह पता चला है. इराक और सीरिया के ज्यादातर […]

वाशिंगटन : अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बक्र अल बगदादी का शव समुद्र में फेंक दिया गया है. पिछले सप्ताहांत बगदादी की मौत की वजह रहे अमेरिकी विशेष बलों के अभियान के बारे में आये ताजा ब्योरे से यह पता चला है.

इराक और सीरिया के ज्यादातर हिस्सों में पांच बरसों तक आतंक के राज के पीछे मौजूद बगदादी का पता लगाने में अमेरिका को सीरियाई कुर्द से मुख्य रूप से खुफिया सूचना मिली थी. इस कार्रवाई में अमेरिकी सेना का एक कुत्ता नायक रहा था जो उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक सुरंग में बगदादी का पीछा करने में घायल हो गया था, जहां जिहादी ने खुद को और सुसाइड जैकेट पहनाये गये तीन बच्चों को विस्फोट कर उड़ा दिया था. यह कुत्ता संभवत: बेल्जियन मलीनोइस नस्ल का है. उसकी पहचान गुप्त रखी गयी है. अमेरिकी सेना को बगदादी का खात्मा करने के साथ सुन्नी चरमपंथी मुस्लिम संगठन (आईएस) को कुचलने के लिए साल भर लंबे अपने अभियान में सफलता हाथ लगी है.

रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने कहा, उसकी मौत से आईएस के शेष सदस्यों को तगड़ा झटका लगा है. उन्होंने सीरिया के इदलिब क्षेत्र में एक ग्रामीण परिसर में अभियान के लिए हेलीकॉप्टर से उतारे गये करीब सौ सैनिकों की सराहना की. इस कार्रवाई में रूसियों, कुर्द, तुर्क और सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से समन्वय बनाने की जरूरत पड़ी. एस्पर ने कहा, उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से इस कार्रवाई को अंजाम दिया. ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ चेरमैन जनरल मार्क मिले ने कहा कि इस अभियान में कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ.

मिले ने कहा कि वे दो पुरुष कैदियों को ले गये और बगदादी के शव को एक डीएनए जांच के लि एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा, उसके शव का निपटारा कर दिया गया, यह पूरा हो गया. इसे सशस्त्र संघर्ष के कानून के मुताबिक किया गया. पेंटागन के एक अन्य अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि बगदादी के शव को समुद्र में एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया. यह कार्य ठीक उसी तरह से किया गया जैसे 2011 में ओसामा बिन लादेन के शव को समुद्र में फेंका गया था.

कुर्द नीत सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज के एक वरिष्ठ सलाहकार पोलट कैन ने कहा, बगदादी का पता लगाने के लिए और उसकी करीबी निगरानी करने के लिए 15 मई से हम सीआईए के साथ काम कर रहे थे. कैन ने कहा, हमारे खुफिया सूत्र ने इस अभियान को सफल बनाने में काफी मदद की. उन्होंने बताया कि सूत्र डीएनए जांच के लिए अल अल बगदादी का अंडरवियर भी लाया था, जिससे यह सौ फीसदी पुष्टि हो गयी कि वह व्यक्ति अल बगदादी ही था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें