<figure> <img alt="पुलिस ने सेंट्रल पेरिस में इलाके की घेराबंदी की" src="https://c.files.bbci.co.uk/13E01/production/_109090418_paris-index-epa-2.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> <figcaption>पुलिस ने सेंट्रल पेरिस में इलाके की घेराबंदी की</figcaption> </figure><p>फ़्रांस की राजधानी पेरिस के पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को एक व्यक्ति ने चाक़ू से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है.</p><p>बाद में पुलिस ने इस हमलावर को मार दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ हमलावर पुलिस मुख्यालय में ही कर्मचारी था. हालांकि उनका नाम अभी नहीं बताया गया है.</p><p><a href="https://twitter.com/AFP/status/1179728512338534400">https://twitter.com/AFP/status/1179728512338534400</a></p><p>अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सेंट्रल पेरिस में स्थित इस इला डी ला साइटे इलाक़े की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है.</p><p>पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा को लेकर समूचे फ़्रांस में पुलिस के हड़ताल पर जाने के एक दिन बाद यह हमला हुआ है.</p><p>यह हमला स्थानीय समय के मुताबिक़ 13.00 बजे (भारतीय समय के अनुसार दोपहर 4.30 बजे) हुआ.</p><p>हमले के बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप और गृह मंत्री क्रिस्टोफर कैस्टानेर घटनास्थल पर गए.</p><figure> <img alt="घटनास्थल" src="https://c.files.bbci.co.uk/8C45/production/_109090953_7b5f7934-125d-4c6d-819a-502ed906084f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><h3>पुलिस विभाग में ही काम करता था हमलावर</h3><p>पेरिस के मेयर ऐनी हिडाल्गो ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा कि नॉट्रेडेम कैथेड्रल समेत प्रमुख पर्यटन स्थलों के समीप हुए हमले में कई लोग मारे गए.</p><p><a href="https://twitter.com/Anne_Hidalgo/status/1179738607244005377">https://twitter.com/Anne_Hidalgo/status/1179738607244005377</a></p><p>फ़्रांसीसी ब्रॉडकास्टर बीएफएमटीवी के मुताबिक हमले में तीन पुरुषों और एक महिला की मौत हुई है. इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की ख़बर है.</p><p>फ़्रांसीसी मीडिया के अनुसार हमलावर की उम्र 45 वर्ष थी और वह 20 सालों से पेरिस पुलिस फोर्स में प्रशासनिक पद पर कार्यरत थे.</p><p>इसके मुताबिक़ यह शख़्स पुलिस फ़ोर्स के ख़ुफ़िया विभाग में काम करता था.</p><p>बीएफएमटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक़ हमलावर ने दो लोगों को दफ़्तर के अंदर, एक को सीढ़ियों पर और चौथे शख़्स को इमारत के अहाते में चाक़ू मारा. यहीं उस हमलावर को पुलिस ने गोली मारी.</p><figure> <img alt="पुलिस ने सेंट्रल पेरिस में इलाके की घेराबंदी की" src="https://c.files.bbci.co.uk/182B6/production/_109089989_2eced1ca-d2dc-41a2-9404-9a533e282947.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>घटनास्थल</figcaption> </figure><h3>प्रत्यक्षदर्शी ने क्या बताया?</h3><p>एक प्रत्यक्षदर्शी ने, जो उनके मुताबिक़ हमले के वक्त पुलिस मुख्यालय के अहाते में मौजूद थे, पेरिस की एक अख़बार को बताया कि "पुलिस दहशत में इधर-उधर भाग रही थी."</p><p>उन्होंने कहा, "मैं इस हमले के बारे में सुनकर हैरान था क्योंकि यह वैसी जगह नहीं है जहां आप इस तरह की घटना के बारे में सुनते हैं. पहले मुझे लगा कि यह एक आत्महत्या है क्योंकि वहां आज कर इस तरह की चीज़ें बहुत सुनने को मिलती हैं."</p><p>गौरतलब है कि फ़्रांस में बीते कुछ महीनों के दौरान चाक़ूबाजी की कई घटनाएं हुई हैं.</p><p>सितंबर के महीने में एक 37 वर्षीय शख़्स ने अपने तीन बच्चों के सामने ही अपनी 27 वर्षीय साथी को मार दिया था.</p><p>वहीं अगस्त में फ़्रांस के लियोन शहर में ऐसे ही हमले में एक शख़्स की मौत हो गई थी जबकि नौ लोग घायल हो गए थे.</p><h3>ये भी पढ़ें:</h3> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48429425?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जापान में बच्चों पर चाकू से हमला, दो की मौत </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-45447518?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ब्राज़ील में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चाकू से हमला</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48637158?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">गुजरात में फिर दलित पर हमला, घर से खींचकर मार डाला</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
पेरिस में पुलिस पर हमला, हमलावर ने चाक़ू से गोद कर की चार लोगों की हत्या
<figure> <img alt="पुलिस ने सेंट्रल पेरिस में इलाके की घेराबंदी की" src="https://c.files.bbci.co.uk/13E01/production/_109090418_paris-index-epa-2.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> <figcaption>पुलिस ने सेंट्रल पेरिस में इलाके की घेराबंदी की</figcaption> </figure><p>फ़्रांस की राजधानी पेरिस के पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को एक व्यक्ति ने चाक़ू से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई है.</p><p>बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement