Advertisement
संयुक्त राष्ट्र महासभा में आज शाम पहले पीएम मोदी, फिर इमरान का भाषण, पूरी दुनिया की नजर
न्यूयॉर्कः संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए ) में शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के भाषण होंगे. जानकारी के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 7.50 बजे सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन देशों के राष्ट्र प्रमुख संबोधित करेंगे. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नंबर आएगा. बताया […]
न्यूयॉर्कः संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए ) में शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के भाषण होंगे. जानकारी के मुताबिक, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 7.50 बजे सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद तीन देशों के राष्ट्र प्रमुख संबोधित करेंगे. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नंबर आएगा.
बताया जा रहा है कि कि अपना भाषण समाप्त करते ही पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से रवाना हो जाएंगे. यानी जब इमरान खान का स्पीच होगा, तब पीएम मोदी वहां मौजूद नहीं होंगे. यूएनजीए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये दूसरा भाषण होगा. इससे पहले साल 2014 में उन्होंने यहां भाषण दिया था.
इस बीच, पीएम मोदी और इमरान खान के संबोधन से पहले आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए पूरे देश और खासतौर पर कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है. यही कारण है कि खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने कश्मीर में डेरा डाल दिया है. इसके पहले अजीत डोभाल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद लगातार 11 दिनों तक कश्मीर घाटी में रहे थे.
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद के हालात पर नजर रख रहे विशेषज्ञ बताते हैं कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में इमरान खान के भाषण पर पूरी दुनिया की नजर है. कारण – पाकिस्तान के पास कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उठाने का यह आखिरी मौका है. अब तक किए गए प्रयासों में पाकिस्तान को हर जगह मुंह की खानी पड़ी.
आज अपने भाषण में इमरान एक बार फिर कश्मीर का रोना रो सकते हैं तो वहीं पीएम मोदी यूएन के मंच से पाकिस्तान को घेरते हुए नजर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान को इस वैश्विक मंच से चेतावनी भी दे सकते हैं.
हाउडी मोदी के बाद ताबड़तोड़ कार्यक्रम
बता दें कि पीएम मोदी 21 सितंबर से अमेरिका के दौरे पर हैं. वो सबसे पहले ह्यूस्टन पहुंचे थे और हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मंच साझा किया था. ह्यूस्टन के बाद पीएम मोदी न्यूयॉर्क पहुंचे और यहां पर वह ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं.
अपने दौरे पर पीएम मोदी दो बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं. ट्रंप के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आतंकवाद और पाकिस्तान के मसले पर कहा कि इससे पीएम मोदी खुद निपट लेंगे. इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताया. पीएम मोदी अभी तक अमेरिका में लगभग एक दर्जन से अधिक देशों के प्रमुखों से मुलाकात कर चुके हैं, उन्होंने कई बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात की है.
भव्य स्वागत करेगी बीजेपी
प्रधानमंत्री मोदी 28 सितंबर यानी शनिवार को अमेरिका से वापस लौटेंगे. बताया जा रहा है कि उनके स्वागत के लिए बीजेपी ने भी तैयारी कर ली है. पार्टी पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेगी. दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता एयरपोर्ट के पास भारी संख्या में पहुंचेंगे और पीएम मोदी का जबरदस्त स्वागत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement