23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केबीसी में एक करोड़ जीतने वाले बिहार के सनोज

<figure> <img alt="अमिताभ बच्चन के साथ सनोज राय." src="https://c.files.bbci.co.uk/15680/production/_108808678_c7647f4d-5347-408c-acd7-95f8276142de.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Sony TV</footer> </figure><p>’कौन बनेगा करोड़पति: 2019′ की हॉट सीट पर बैठे जहानाबाद के सनोज राय से अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ रुपए के लिए पंद्रहवां सवाल किया- </p><p>भारत के किस मुख्य नाययधीश के पिता किसी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं?</p><p>सनोज को जवाब […]

<figure> <img alt="अमिताभ बच्चन के साथ सनोज राय." src="https://c.files.bbci.co.uk/15680/production/_108808678_c7647f4d-5347-408c-acd7-95f8276142de.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Sony TV</footer> </figure><p>’कौन बनेगा करोड़पति: 2019′ की हॉट सीट पर बैठे जहानाबाद के सनोज राय से अमिताभ बच्चन ने एक करोड़ रुपए के लिए पंद्रहवां सवाल किया- </p><p>भारत के किस मुख्य नाययधीश के पिता किसी राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं?</p><p>सनोज को जवाब मालूम था. रंजन गोगोई. उन्होंने बताया भी लेकिन जवाब लॉक नहीं कराया. अपनी एक आख़िरी बची लाइफ़ लाइन ‘आस्क टु एक्सपर्ट’ का इस्तेमाल कर लिया. ये कहते हुए कि ‘अब 16वें सवाल में तो लाइफ़ लाइन इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, इसलिए अभी ही कर लेते हैं.'</p><p>एक्सपर्ट ने भी यही जवाब दिया और इस तरह सनोज कौन बनेगा करोड़पति के इस सीज़न के पहले करोड़पति बन गए. </p><p>बीबीसी से सनोज ने कहा, &quot;मैंने जानबूझकर पंद्रहवें सवाल में लाइफ़ लाइन इस्तेमाल कर लिया. वैसे भी उस सवाल के बाद उस लाइफ़ लाइन का कोई मतलब नहीं था.”</p><p>सोनी इंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर यह प्रसारण 12 सितंबर को दिखाया गया था. </p><figure> <img alt="अमिताभ बच्चन के साथ सनोज राय." src="https://c.files.bbci.co.uk/48F8/production/_108808681_2e663cb4-7382-46fe-a31f-5e40e5016bff.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Sony TV</footer> </figure><p>13 सितंबर के प्रसारण में दिखा कि सनोज ने &quot;चोटी के सवाल&quot; यानी सोलहवें सवाल में गेम क्विट कर दिया. उनसे पूछा गया था कि सर डॉन ब्रैडमैन ने किस गेंदबाज के ख़िलाफ़ रन बनाकर अपना 100वां शतक पूरा किया था?</p><p>बिहार के जहानाबाद ज़िले के ढोंगरा गाँव के सनोज राय आईएएस (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी दिल्ली में रहकर करते हैं. </p><p>वो असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा पास कर चुके हैं. उनका फ़ाइनल सिलेक्शन भी हो चुका है लेकिन सनोज इस वक़्त मुंबई में हैं. सीजन का पहला करोड़पति बनने के बाद उन्हें चैनल वालों के तरफ़ से मीडिया से बातचीत के लिए बुलाया गया है.</p><p>सनोज कहते हैं, &quot;यहां से घर जाऊंगा. उसके बाद फिर दिल्ली. दो-तीन हफ्त़ों में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट कहीं ना कहीं सर्विस एलोकेट हो जाएगी. फिर नौकरी के साथ-साथ तैयारी चलेगी.&quot;</p><p>पश्चिम बंगाल के वर्धमान यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल किए सनोज इसके पहले भी टीसीएस में बतौर इंजीनियर दो साल से अधिक समय तक नौकरी कर चुके हैं. आईएएस की तैयारी के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/vert-cap-49675474?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">इस कैंप में आने वाले बच्चे करोड़पति बनते हैं</a></p><figure> <img alt="सनोज राय" src="https://c.files.bbci.co.uk/9718/production/_108808683_c3d94940-a9a0-4c0b-bf01-d4456d8e0771.jpg" height="756" width="1014" /> <footer>Family handout</footer> </figure><p><strong><em>अब फिर से नौकरी के साथ-साथ तैयारी करने में </em></strong><strong><em>दिक्क़त </em></strong><strong><em>नहीं आएगी?</em></strong></p><p>इस सवाल के जवाब में सनोज कहते हैं, &quot;दिक्क़त तो आएगी. लेकिन मैनेज करना पड़ेगा. नौकरी करने से पैसे आएंगे. आख़िर घर से कब तक पैसा मांगता रहूंगा? अब तक पिछली नौकरी से बचे पैसों को खर्च किया. छोटा भाई जो बीएसएफ़ में सब इंस्पेक्टर है, अब वो मदद कर रहा है. मैं बहुत ख़ुशकिस्मत हूं कि मेरा छोटा भाई मुझे पढ़ा रहा है.&quot;</p><p><strong><em>कौन बनेगा करोड़पति से मिले एक करोड़ रुपए का क्या करेंगे? </em></strong></p><p>सनोज कहते हैं, &quot;सब तैयारी में लगाऊंगा. एक करोड़ रुपए बहुत होते हैं. बाक़ी पैसा तो पापा के पास ही रहेगा, उनको जैसे खर्च करना है करेंगे. नौकरी लग जाएगी तो अब भाई से भी नहीं मांगना पड़ेगा&quot; </p><p>अपने परिवार के बारे में सनोज बताते हैं, &quot;हमारा ताल्लुक़ किसान परिवार से है. पिता (रामजनम शर्मा) किसानी ही करते हैं. संयुक्त परिवार है. दादा-दादी, पापा-मम्मी, दो चाचा-दो चाची, सारे कज़न मिलाकर चार भाई बहन हैं. मैं सबसे बड़ा हूं. मेरी अपनी कोई सगी बहन नहीं है. एक चाचा फ़ार्मा कंपनी में सेल्स का काम करते हैं और छोटा भाई बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर है. ये दोनों ही हमारे परिवार की आय का ज़रिया हैं.&quot; </p><p>कौन बनेगा करोड़पति में मिले मौक़े के बारे में सनोज कहते हैं, &quot;जब 14-15 साल के थे, तभी से केबीसी देख रहे हैं. लगता था मुझे भी वहां बैठना चाहिए. अमिताभ बच्चन मेरे फ़ेवरेट एक्टर भी थे. मैं चाहता था कि उनके सामने बैठूं. पिछले आठ साल से हर साल केबीसी के लिए पार्टिसिपेट करता था. इस बार मौक़ा मिल गया.&quot;</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-41230677?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">KBC में भाग लेकर फंस गई डिप्टी कलक्टर</a></p><figure> <img alt="सनोज राय" src="https://c.files.bbci.co.uk/E538/production/_108808685_93313d0e-597f-4993-a2de-02dcc677ba4a.jpg" height="690" width="1254" /> <footer>Sony TV</footer> </figure><p>अमिताम बच्चन के साथ और क्या बातचीत हुई जिसे दुनिया ने नहीं देखा और उनसे मिलना कैसा अनुभव रहा?</p><p>सनोज बताते हैं, &quot;बहुत अनूठा अनुभव था. हमारा शौक था कि दूर से भी अमिताभ बच्चन दिख जाएं क्योंकि बचपन में उन्हें काफ़ी पसंद करता था. वैसे अब मेरे अयुष्मान खुराना भी मेरे पसंदीदा एक्टर हैं.</p><p>सनोज कहते हैं कि अमिताभ बच्चन का कोई जवाब नहीं है. </p><p>अमिताभ के बारे में सनोज कहते हैं, &quot;वो काफ़ी अच्छे ढंग से बात करते हैं. शुरू में उनके सामने बहुत नर्वस महसूस होता है लेकिन बाद में वो आपको ख़ुद से सहज कर लेते हैं. अपने साथ हुआ एक वाक़या बताता हूं. जब मैं हॉट सीट पर बैठा तो वहां एसी से ठंड लग रही थी. इस बात को उन्होंने महसूस कर लिया. ख़ुद बोले कि टेम्परेचर बढ़वा दूं क्या? तब मैंने ही कहा कि नहीं सर, अब आपके सामने बैठ गया हूं. अब टेम्परेचर अपने आप बढ़ जाएगा. पर ऐसा करना उनका बड़प्पन था.&quot;</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-45732621?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">KBC में एक करोड़ जीतनेवाली बिनीता जैन की पूरी कहानी</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें