इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटी आसिफा भुट्टो ने आरोप लगाया कि जब वह अपने पिता से मिलने अस्पताल गयीं, तो पुलिस ने उनके साथ मारपीट की. उन्होंने कहा कि उन्हें उनके पिता से नहीं मिलने दिया गया. एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गयी है. जरदारी (64) को बृहस्पतिवार को मेडिकल जांच के लिए अडियाला जेल से पाकिस्तान आयुर्विज्ञान संस्थान (पीआइएमएस) में भर्ती कराया गया.
इससे पहले जरदारी के पुत्र बिलावल भुट्टो ने अपने पिता को जेल में चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने से इन्कार के लिए इमरान खान सरकार को दोषी ठहराया था. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सह अध्यक्ष जरदारी को वापस जेल भेज दिया गया. ‘द डॉन’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, आसिफा ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पिता की तबीयत को देखते हुए उन्हें आगे की जांच और उपचार के लिए अस्पताल में रखे जाने की आवश्यकता है.
इसके बाद आसिफा ने ट्वीट किया कि वह अदालत के आदेश के साथ अपने पिता से मिलने गयीं, लेकिन अस्पताल के दरवाजे बंद थे और किसी भी मरीज को आने-जाने की अनुमति नहीं थी. आसिफा ने ट्वीट किया, ‘मैं आखिरकार किसी तरह सीढ़ियों और लिफ्ट के पास पहुंची. लिफ्ट के पास अपने पिता का इंतजार किया. इस दौरान पुलिस ने मुझे उनसे मिलने से रोकने के लिए घेरा बनाया. पुलिस ने मुझे रोका, धक्का दिया और मारपीट भी की.’