19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग के इस विभाग में नियुक्ति के लिए निकली वैकेंसी, 23 सिंतबर है आवेदन की अंतिम तिथि

नयी दिल्ली: मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग के डायरेक्टोरेट ऑफ लाइटहाउस एंड लाइटशिप में नेविगेशनल असिस्टेंट ग्रेड-3 के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये हैं. कुल सात पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2019 […]

नयी दिल्ली: मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग के डायरेक्टोरेट ऑफ लाइटहाउस एंड लाइटशिप में नेविगेशनल असिस्टेंट ग्रेड-3 के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये हैं. कुल सात पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2019 है.

पदों का विवरण इस प्रकार है

नेविगेशनल असिस्टेंट ग्रेड (3): कुल सात पदों पर नियुक्तियां की जायेंगी जिसमें से 04 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए होगा.

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स टेलिकम्युनिकेशन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए.

आयुसीमा- इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तो वहीं अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गयी है. बता दें कि आयुसीमा की गणना 23 सितंबर 2019 के आधार पर की जायेगी. एससी और एसटी उम्मीदवारों को आयुसीमा में अधिकतम पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जायेगी.

वेतनमान- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को सालाना 5 हजार 200 रुपये से 20 हजार 200 रुपये तक दिया जायेगा. अहम बात ये है कि इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.

आवेदन करने का तरीका– उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.dgll.nic.in/ पर लॉगइन करें. होमपेज खुलने के बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.

रिक्रूटमेंट डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करने ही नया वेबपेज खुल जाएगा. यहां पर रिक्रूटमेंट ऑफ नेविगेशनल असिस्टेंट ग्रेड-3 का शीर्षक दिया गया है. इस शीर्षक के आगे फाइल नेम सेक्शन में क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा. इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें.

इस विज्ञापन के साथ ही आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न किया गया है. इसका ए4 साइज के पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें.

अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और निर्धारित स्थान पर अपना हालिया खिचाया गया रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं.

अंत में तैयार लिफाफ को निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से तय पते पर भेज दें.

यहां भेजें आवेदन पत्र- द डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट ऑफ लाइटहाउस एंड लाइटशिप्स, दीप भवन, पंडित नेहरू मार्ग, जामनगर- 361008, गुजरात

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel