<p> नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर छाया नकदी का संकट एक अभूतपूर्व सी परिस्थिति है.</p><p>राजीव कुमार ने कहा, "पिछले 70 सालों में किसी ने ऐसी परिस्थिति नहीं देखी जहाँ सारा वित्तीय क्षेत्र उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है और निजी क्षेत्र में कोई भी दूसरे पर भरोसा नहीं कर रहा है. कोई भी किसी को कर्ज़ देने को तैयार नहीं है, सब नकद दाबकर बैठे हैं". </p><p>उन्होंने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस जड़ता वाली स्थिति को तोड़ने के लिए अभूतपूर्व क़दम उठाए जाने की आवश्यकता है.</p><p>राजीव कुमार ने कहा कि निजी क्षेत्र की आशंकाओं को दूर करने के लिए सरकार को हरसंभव प्रयास करना चाहिए.</p><p>उन्होंने कहा, "नोटबंदी, जीएसटी और आईबीसी (दीवालिया क़ानून) के बाद हर चीज़ बदल गई है. पहले 35 फ़ीसदी नक़दी उपलब्ध होती थी, वो अब काफ़ी कम हो गया है. इन सभी कारणों से स्थिति काफ़ी जटिल हो गई है." </p><figure> <img alt="रुपया" src="https://c.files.bbci.co.uk/6C1C/production/_108467672_951e47a6-fd17-4e9c-b3a5-80298d723a73.jpg" height="351" width="624" /> <footer>AFP</footer> </figure><h1>पीएफ़ पर 8.65 प्रतिशत ब्याज़ दर</h1><p>केंद्र सरकार ने प्राविडेंट फ़ंड की ब्याज़ दरों को 8.65 प्रतिशत घोषित करने पर अपनी सहमति दे दी है. </p><p>वित्तीय वर्ष 2018-19 में इम्प्लाई प्रोविडेंट फ़ंड ऑर्गेनाइजेशन (ईपीएफ़ओ) ने 8.65 प्रतिशत ब्याज़ दर प्रस्तावित किया था. </p><p>पीएफ़ ब्याज़ दरों को लेकर वित्त मंत्रालय और श्रम मंत्रालय के बीच मतभेद था, लेकिन बाद में इसे सुलझा लिया गया क्योंकि श्रम मंत्रालय की ओर से कहा गया कि ईपीएफ़ओ के पास इतना पैसा है कि वो 4.6 करोड़ सदस्यों को 8.65 प्रतिशत ब्याज़ दे सकता है. </p><figure> <img alt="चंद्र शेखर" src="https://c.files.bbci.co.uk/10CA8/production/_108467786_1b59e1b4-a0ac-4d2e-bb98-2e69acec1a93.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h1>भीम आर्मी नेता समेत 96 गिरफ़्तार</h1><p>दिल्ली में रविदास मंदिर गिराए जाने के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद दंगा फैलाने के आरोप में भीम आर्मी नेता चंद्रशेखर आज़ाद समेत 96 लोगों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.</p><p>पुलिस का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने मोटरसाइकिलों में आग लगा दी और कारों और पुलिस वाहन में तोड़-फोड़ की. इस घटना में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.</p><p>बुधवार को हुए प्रदर्शन के बाद रात में चंद्रशेखर और 95 अन्य को हिरासत में ले लिया गया था.</p><h1>अमेज़न के जंगलों में आग पर चिंता </h1><p>अमेज़न के जंगल में लगी आग को लेकर अंतरराष्ट्रीय आलोचनाओं का सामना कर रहे ब्राज़ील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने स्वीकार किया है कि हो सकता है कि किसानों ने जानबूझकर इन घने जंगलों में आग लगाई हो.</p><p>हालांकि उन्होंने कहा कि विदेशी ताक़तों को इस मामले में हस्तक्षेप करने से बचना चाहिए. </p><p>फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्विटर पर आग लगने की घटनाओं पर ट्विटर पर चिंता व्यक्त की थी. </p><h1>चंद्रयान-2 ने चंद्रमा की पहली तस्वीर भेजी</h1><p>चंद्रयान-2 ने चंद्रमा की सतह की पहली तस्वीर भेजी है. इसरो ने ये तस्वीर जारी करते हुए बताया कि चंद्रमा के सतह से 2,650 किलोमीटर की दूरी से ये तस्वीर ली गई है. </p><p>इसरो ने अपने अपने ट्वीट में जारी की गई तस्वीर में चंद्रमा के दो जगहों को चिह्नित किया हैज मेयर ओरियेंटेल बेसिन और अपोलो क्रेटर.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
70 सालों में नकदी का अभूतपूर्व संकटः नीति आयोग – पाँच बड़ी ख़बरें
<p> नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर छाया नकदी का संकट एक अभूतपूर्व सी परिस्थिति है.</p><p>राजीव कुमार ने कहा, "पिछले 70 सालों में किसी ने ऐसी परिस्थिति नहीं देखी जहाँ सारा वित्तीय क्षेत्र उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है और निजी क्षेत्र में कोई भी दूसरे पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement