<figure> <img alt="तूफ़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/5E0C/production/_108267042_e3fcd7ba-ab46-4093-8b51-e188336662cd.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>चीन में आए लेकिमा तूफ़ान की वजह से जहां 13 लोगों की मौत हो गई है वहीं लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. </p><p>इसके अलावा 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं. </p><p>सरकारी मीडिया एजेंसी के मुताबिक, तूफ़ान के चलते भूस्खलन हुआ और उसी के बाद से ये 16 लोग लापता हैं. तूफ़ान ने शनिवार को तड़के सुबह वेंकिलिंग में दस्तक दी. </p><p>शुरू में तो यह तूफ़ान काफ़ी तेज़ था लेकिन ज़मीन पर पहुंचने से थोड़ा पहले यह कुछ कमज़ोर पड़ गया. लेकिन कमज़ोर पड़ने के बावजूद इसकी गति 187 किलोमीटर प्रति घंटा थी. </p><p>राष्ट्रीय मीडिया का कहना है कि वानज़ाऊ के पास एक बहुत बड़ा भूस्खलन हुआ है. लेकिमा अब यह तूफ़ान झेजियांग प्रांत के रास्ते धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ रहा है. और इस बात की आशंका जताई जा रही है कि यह शंघाई से टकराएगा. जहां की जनसंख्या क़रीब दो करोड़ के आस-पास है.</p><p>पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा इलाक़े में बिजली गुल है और कई पेड़ उखड़ गए हैं. </p><figure> <img alt="चीन में तूफ़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/AC2C/production/_108267044_0e13b12b-de51-4bc6-a9fc-605fcf344b91.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> </figure><p>अधिकारियों ने तूफ़ान के मद्देनज़र एक हज़ार से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया है और ट्रेन सेवाएं भी स्थगित हैं. </p><p>ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शंघाई पहुंचते-पहुंचते यह तूफ़ान और कम हो जाएगा लेकिन अभी भी बाढ़ का ख़तरा बना हुआ है. क़रीब ढाई लाख घरों में बिजली व्यवस्था ठप्प है.</p><p>यह एक साल के भीतर आया नौंवा तूफ़ान है. लेकिन इस तूफ़ान को साल का सबसे बड़ा तूफ़ान माना जा रहा है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
चीन में लेकिमा तूफ़ान का कहर, 13 लोगों की मौत
<figure> <img alt="तूफ़ान" src="https://c.files.bbci.co.uk/5E0C/production/_108267042_e3fcd7ba-ab46-4093-8b51-e188336662cd.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>चीन में आए लेकिमा तूफ़ान की वजह से जहां 13 लोगों की मौत हो गई है वहीं लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. </p><p>इसके अलावा 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं. </p><p>सरकारी मीडिया एजेंसी के मुताबिक, तूफ़ान के चलते भूस्खलन हुआ और उसी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement