27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नाव रेप पीड़िता की मां बोलीं- हमें भी मार देंगे तो क्या हुआ?

<figure> <img alt="पीड़िता की मां" src="https://c.files.bbci.co.uk/63D2/production/_108145552_b38f95d0-dd8f-4182-8684-e89fba2bdd95.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>&quot;कब तक डरेंगे? मार देंगे तो मार दें. जब इतने लोगों को मार दिया तो हम लोगों को भी मार देंगे…तो क्या हुआ?&quot;</p><p>उन्नाव मामले में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही पीड़ित की मां के इन शब्दों में हताशा साफ़ देखी जा सकती थी.</p><p>बीबीसी […]

<figure> <img alt="पीड़िता की मां" src="https://c.files.bbci.co.uk/63D2/production/_108145552_b38f95d0-dd8f-4182-8684-e89fba2bdd95.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>&quot;कब तक डरेंगे? मार देंगे तो मार दें. जब इतने लोगों को मार दिया तो हम लोगों को भी मार देंगे…तो क्या हुआ?&quot;</p><p>उन्नाव मामले में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रही पीड़ित की मां के इन शब्दों में हताशा साफ़ देखी जा सकती थी.</p><p>बीबीसी ने लखनऊ के उस अस्पताल में पीड़िता की मां से मुलाक़ात की, जहां उनकी बेटी आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखी गई हैं. </p><p>जब पीड़िता की हालत के बारे में पूछा गया तो उनकी मां ने कहा कि वह तीन दिन से उन्हें नहीं देख पाई हैं. </p><p>उन्होंने कहा, &quot;परसों से नहीं देख पाई हूं बेटी को. वो कहते हैं अभी जाओ, अभी नहीं दिखाएंगे.&quot;</p><p>पीड़िता की मां ने बताया कि जब तीन दिन पहले उन्होंने बेटी को देखा था तो उसमें कोई सुधार नहीं था. </p><p>वह बताती हैं, &quot;आंखें नहीं खोली थीं उसने. बात भी नहीं करती. तो क्या पता ठीक होगी या नहीं. भगवान जाने.&quot;</p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=VT5vqBS9sFw">https://www.youtube.com/watch?v=VT5vqBS9sFw</a></p><h1>’न्याय की उम्मीद नहीं'</h1><p>पीड़िता की मां से पूछा गया कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद ऐसा तो नहीं लगता कि इस मामले में शिकायत ही नहीं करनी चाहिए थी.</p><p>इसके जवाब में उन्होंने कहा, &quot;अगर हम इनसे लड़ाई नहीं लड़ेंगे तब भी ये हमें परेशान करेंगे. लड़ाई बहुत भारी है.&quot;</p><p>नाउम्मीदी जताते हुए उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि न्याय मिलेगा.</p><figure> <img alt="पीड़िता की मां" src="https://c.files.bbci.co.uk/12722/production/_108145557_hand.jpg" height="650" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>घर के हालात को लेकर चिंता जताते हुए वह कहती हैं, &quot;घर में कोई नहीं है, बस छोटे-छोटे बच्चे हैं. खर्चा संभालने वाला कोई नहीं बचा है, वे कहां जाएंगे.&quot;</p><p>उन्नाव मामले में पीड़िता ने परेशान होकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. </p><p>इस बारे में पीड़िता की मां ने बताया, &quot;बेटी कहने लगी कि चलो हिम्मत करते हैं और पूरा परिवार आत्महत्या कर लेता है. जब कोई कमाने-खिलाने वाला नहीं बचा है तो क्या करेंगे.&quot;</p><p>&quot;मैंने कहा कि जब तुम मर जाओगी तो हम क्या करेंगे, हम भी साथ में मर जाएंगे.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49187942?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">उन्नाव रेप के सभी मामले उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफ़र: सुप्रीम कोर्ट</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49184134?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">उन्नाव रेप: क्या पीड़िता को सुरक्षा सिर्फ़ दिखावे के लिए थी?</a></li> </ul><figure> <img alt="पीड़िता की मां से बात करतीं बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य" src="https://c.files.bbci.co.uk/B1F2/production/_108145554_d9b00e75-fc61-421f-a850-d07d286bb38e.jpg" height="600" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>पीड़िता की मां से बात करतीं बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य</figcaption> </figure><h1>’गिरफ़्तारी से भी नहीं मिली थी राहत'</h1><p>पीड़िता की मां बताती हैं कि इस मामले में अभियुक्त बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर की गिरफ़्तारी के बाद भी उनके परिवार की मुश्किलें आसान नहीं हुई थीं. </p><p>वह कहती हैं कि उनका तो पूरा परिवार ख़त्म हो गया मगर विधायक को कोई नुक़सान नहीं पहुंचा.</p><p>ग़ौरतलब है कि बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी.</p><p>विधायक इस समय जेल में हैं और अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को ग़लत बताते हैं.</p><p>पीड़िता की मां ने बीबीसी से कहा, &quot;मेरे पति की मौत हो गई. वे वापस नीचे नहीं आएंगे. उन्हें (विधायक को) बीवी-बच्चे, परिवार, नेतागिरी सब कुछ मिल जाएगा. हमें तो कुछ नहीं मिल पाएगा.&quot;</p><p>वह बताती हैं कि हमेशा उन्हें डर के साये में रहना पड़ता है.</p><p>एक दम निराशा भरे स्वर में उन्होंने कहा, &quot;मगर हम कहते हैं कि चलो मार देंगे तो मार देंगे. ऐसा नहीं है कि हम बाहर नहीं जाएंगे, पानी नहीं लाएंगे. सब काम करेंगे. कब तक पड़े रहेंगे?&quot; </p><p><strong>उन्नाव रेप केस में अब तक क्या-क्या हुआ?</strong></p><p><strong>4 जून 2017:</strong> पीड़िता ने विधायक कुलदीप सेंगर के घर रेप का आरोप लगाया.</p><p><strong>11 जून 2017: </strong>पीड़िता लापता हुई, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़</p><p><strong>22 जून 2017:</strong> पीड़िता की कोर्ट में पेशी, बयान दर्ज़</p><p><strong>04 अप्रैल 2018:</strong> पीड़िता के पिता आर्म्स एक्ट में गिरफ़्तार</p><p><strong>09 अप्रैल 2018: </strong>पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत</p><p><strong>11 अप्रैल 2018:</strong> यूपी सरकार ने केस सीबीआई को सौंपा</p><p><strong>13 अप्रैल 2018:</strong> विधायक गिरफ़्तार, सीबीआई ने की पूछताछ</p><p><strong>11 जुलाई 2018: </strong>सेंगर अभियुक्त करार, सीबीआई की पहली चार्जशीट</p><p><strong>28 जुलाई 2019: </strong>पीड़िता की कार को ट्रक ने टक्कर मारी</p><p><strong>31 जुलाई, 2019</strong>: सीबीआई को सौंपी गई जांच</p><p><strong>1 अगस्त, 2019:</strong> सभी केस दिल्ली ट्रांसफ़र</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें