22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैपिटल वन में डेटा में सेंध, महिला हैकर ने उड़ाई 10 करोड़ सूचनाएं

<figure> <img alt="कैपिटल वन" src="https://c.files.bbci.co.uk/2CB1/production/_108114411_0edd3358-2353-4b3e-8e1c-b279df92154f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अमरीका में वित्तीय सेवा देने वाली अग्रणी फ़र्म ‘कैपिटल वन’ को निशाना बनाकर की गई हैकिंग में 10 करोड़ 60 लाख लोगों की सूचनाएं चोरी हो गई हैं. जिन लोगों की सूचनाएं चोरी हुई हैं, उनमें अधिकांश अमरीका और कनाडा के हैं. </p><p>कथित महिला हैकर […]

<figure> <img alt="कैपिटल वन" src="https://c.files.bbci.co.uk/2CB1/production/_108114411_0edd3358-2353-4b3e-8e1c-b279df92154f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>अमरीका में वित्तीय सेवा देने वाली अग्रणी फ़र्म ‘कैपिटल वन’ को निशाना बनाकर की गई हैकिंग में 10 करोड़ 60 लाख लोगों की सूचनाएं चोरी हो गई हैं. जिन लोगों की सूचनाएं चोरी हुई हैं, उनमें अधिकांश अमरीका और कनाडा के हैं. </p><p>कथित महिला हैकर पेज थॉम्प्सन को सोमवार को तब गिरफ़्तार किया गया, जब वो एक ऑनलाइन फ़ोरम पर अपने इस कारनामे की डींग हांक रही थीं.</p><p>कैपिटल वन का कहना है कि जो ‘डेटा चोरी हुआ है उसमें लोगों के नाम, पते और फ़ोन नंबर हैं, लेकिन हैकर क्रेडिट कार्ड अकाउंट नंबर तक नहीं पहुंच पाए.'</p><p>माना जा रहा है कि सूचनाओं में सेंध लगाने की ये घटना बैंकिंग के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है. </p><p>कैपिटल वन अमरीका में सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी है और वो रिटेल बैंक भी चलाती है. </p><h1>कितने लोग प्रभावित?</h1><p>सोमवार को जारी अपने एक बयान में फ़र्म ने कहा कि इस घटना से अमरीका के 10 करोड़ और कनाडा के 60 लाख लोग प्रभावित होंगे.</p><p>बयान के अनुसार, अमरीका में क़रीब डेढ़ लाख सोशल सिक्युरिटी नंबर और 80 हज़ार बैंक अकाउंट का डेटा चोरी हुआ है. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-46700381?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">उत्तर कोरिया छोड़ चुके हज़ार लोगों का निजी डेटा हुआ लीक</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48786255?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सोच नहीं सकते कि स्मार्ट फ़ोन कितना ख़तरनाक है</a></li> </ul><figure> <img alt="हैकर" src="https://c.files.bbci.co.uk/7AD1/production/_108114413_4e468833-4b77-42b1-9d5a-8ab23f3dca28.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>कनाडा में कैपिटल वन के क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं से संबंधित करीब 10 लाख बीमा नंबर की सूचनाओं में सेंध लगी है. </p><p>इस हैकिंग का पता 19 जुलाई को लगा. नाम और अन्य जानकारियों के अलावा हैकर क्रेडिट स्कोर, लिमिट, बैलेंस, पेमेंट हिस्ट्री और संपर्क सूचनाएं भी हासिल करने में सफल रहे. </p><p>कैपिटल वन ने कहा है कि ये सूचनाएं किसी फ़र्जीवाड़े के लिए इस्तेमाल की जाएंगी इसकी कम संभावना है. इस पूरी घटना की जांच की जाएगी. </p><p>जो लोग प्रभावित हुए हैं, कंपनी उन्हें फ़्री क्रेडिट मॉनीटरिंग और पहचान की सुरक्षा में मदद करेगी.</p><p>चेयरमैन रिचर्ड फ़ेयरबैंक ने एक बयान जारी कर कहा, &quot;ये बहुत अच्छा हुआ कि अपराधी गिरफ़्त में है, लेकिन जो कुछ हुआ उसका मुझे बेहद अफसोस है.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47952226?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">करोड़ों आधार डेटा चोरी, चुनाव में इस्तेमाल की आशंका </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-44994271?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">डेटा चोरी रोकने के लिए गूगल और फ़ेसबुक पर नकेल की तैयारी</a></li> </ul><figure> <img alt="हैकिंग" src="https://c.files.bbci.co.uk/A1E1/production/_108114414_e4b31d34-50f1-4005-af88-619d33266320.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>हैकर</h1><p>अमरीका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा है कि इस हैकिंग के मामले में सियेटल की एक टेक्नोलॉजी कंपनी के एक पूर्व सॉफ़्टवेयर इंजीनियर को गिरफ़्तार कर लिया गया है. </p><p>33 साल की थॉम्प्सन को सोमवार को कम्प्यूटर फ़्रॉड और टेक्नोलॉजी दुरुपयोग के इल्ज़ाम में गिरफ़्तार किया गया. </p><p>सियेटल में उन्हें संघीय अदालत में पेश किया गया, मामले की सुनवाई 1 अगस्त को होगी. </p><p>कोर्ट के दस्तावेज़ों के मुताबिक थॉम्प्सन ने एक ऑनलाइन फ़ोरम पर इस डेटा सेंध के बारे में बताया था. </p><p>वॉशिंगटन में अटार्नी जनरल के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि 17 जुलाई को एक गिटहब यूज़र ने ये पोस्ट देखी और इस बारे में सबसे पहली बार कैपिटल वन को सचेत किया. </p><p>दोषी साबित होने पर थॉम्प्सन को पांच साल की जेल और 2,50,000 डॉलर का ज़ुर्माना लगाया जा सकता है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-43945838?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्या क़ानून के डर से रुकेगी डेटा चोरी?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-39969525?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ज़ोमाटो के 1.7 करोड़ यूज़र्स का डेटा चोरी</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें