28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्तान में आत्मघाती तालिबानी हमले में 12 लोगों की मौत

गजनी (अफगानिस्तान) : पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किये गये कार बम विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की जान चली गयी और कई लोग घायल हुए हैं. हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान के प्रतिनिधि अमेरिकी वार्ताकारों और अफगान प्रतिनिधियों के साथ अफगानिस्तान में पिछले 18 साल से जारी हिंसा को […]

गजनी (अफगानिस्तान) : पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा किये गये कार बम विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की जान चली गयी और कई लोग घायल हुए हैं. हमला ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान के प्रतिनिधि अमेरिकी वार्ताकारों और अफगान प्रतिनिधियों के साथ अफगानिस्तान में पिछले 18 साल से जारी हिंसा को समाप्त करने के लिए दोहा में शांति वार्ता कर रहे हैं.

गजनी के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अरेफ नूरी ने ‘एएफपी’ को बताया कि पूर्वी शहर गजनी में रविवार को हुए आत्मघाती हमले का निशाना गजनी स्थित खुफिया इकाई का परिसर था. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिदुल्ला मयर ने बताया कि हमले में 12 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि 179 लोग घायल हुए हैं, जिनमें अधिकतर आम नागरिक और बच्चे हैं. व्हाट्सएप संदेश में तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है. तालिबान-अमेरिका वार्ता के सातवें चरण के सफल रहने पर अमेरिका विभिन्न शर्तों पर अफगानिस्तान से अपने सैनिक वापस बुला सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें