नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने गुरुवार को बताया कि बैंकिंग परीक्षा में भाषाओं के चयन की पहले जैसी बाध्यता नहीं रहेगी. हिंदी और अंग्रेजी के साथ अब 13 भाषाओं में बैंकिंग की परीक्षा ली जायेगी.
लोकसभा में वित्त मंत्री ने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन द्वारा आयोजित रीजनल रूरल बैंक्स की स्केल-1 और ऑफिस असिस्टेंट परीक्षाएं अब 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होंगी. ये भाषाएं हैं – बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, ऊर्दू और असमी है.