22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादूगर चंचल लाहिड़ी हुगली नदी में लापता

<p>पश्चिम बंगाल में एक जादूगर करतब दिखाते हुए हुगली नदी में लापता हो गए हैं और उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है.</p><p>जादूगर चंचल लाहिड़ी मशहूर जादूगर हैरी हूडीनी की मशहूर जादुई ट्रिक की नकल करने की कोशिश कर रहे थे. </p><p>वह ख़ुद को ज़ंजीर से बांधकर नदी में कूद गए थे. उन्हें खुद […]

<p>पश्चिम बंगाल में एक जादूगर करतब दिखाते हुए हुगली नदी में लापता हो गए हैं और उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है.</p><p>जादूगर चंचल लाहिड़ी मशहूर जादूगर हैरी हूडीनी की मशहूर जादुई ट्रिक की नकल करने की कोशिश कर रहे थे. </p><p>वह ख़ुद को ज़ंजीर से बांधकर नदी में कूद गए थे. उन्हें खुद को आज़ाद करने के बाद तैरते हुए नदी से बाहर आना था लेकिन इसके बाद वह दोबारा नहीं दिखे. </p><p>रविवार को वहां जादू देखने आए दर्शकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस का कहना है कि वो जादूगर को ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं.</p><p>पेशेवर तौर पर ‘मैनड्रेक’ नाम से जाने जाने वाले जादूगर लाहिड़ी एक नाव से नदी में कूदे थे. </p><h1>लोहे की ज़ंजीर और छह ताले बांधकर कूदे</h1><p>उस नाव में मौजूद रहे दो लोगों ने बताया कि लाहिड़ी ने ख़ुद को एक लोहे की ज़ंजीर और छह तालों के साथ बांधा था. कुछ लोग नदी किनारे उनका जादू देखने के लिए इकट्ठा हुए थे और कुछ लोग कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर खड़े होकर जादू देख रहे थे. </p><p>पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ जादूगर को ढूंढने में जुटी रही लेकिन रविवार शाम तक वे जादूगर को नहीं खोज सके. एक पुलिस अफ़सर ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से कहा कि जब तक हम जादूगर को खोज नहीं लेते, उन्हें मृत नहीं घोषित किया जा सकता. </p><p>स्थानीय अखबार के फोटोग्राफर जयंत शॉ भी लाहिड़ी का जादू देखने के लिए वहां मौजूद थे. उन्होंने बीबीसी को बताया कि जादू शुरू करने से पहले उन्होंने लाहिड़ी से बात की थी.</p><p>जयंत ने उनसे पूछा था कि वह जादू के लिए अपनी ज़िंदगी को खतरे में क्यों डाल रहे हैं तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, &quot;अगर मैं कामयाब हुआ तो मैजिक होगा, वरना ट्रैजिक होगा.&quot;</p><p>जादूगर ने जयंत से कहा था कि वो ये ट्रिक इसलिए कर रहे हैं ताकि जादू में लोगों की रुचि फिर से पैदा हो सके. </p><p>ये पहली बार नहीं है जब जादूगर चंचल लाहिड़ी ने पानी मे ऐसा जोखिम भरा करतब दिखाने की कोशिश की.</p><p>20 साल पहले भी वो इस नदी में एक कांच की पेटी में बंद होकर कूदे थे लेकिन तब वो वहां से निकलने में सफल रहे थे. </p><p>जयंत शॉ ने लाहिड़ी के करतब पहले भी देखे हैं. उन्होंने कहा, &quot;मैंने बिल्कुल नहीं सोचा था कि वो इस बार पानी से बाहर नहीं आ पाएंगे.&quot; </p><hr /><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-45357356?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">चेनाब नदी पर भारत के बांध से पाकिस्तान चिंतित क्यों?</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/vert-tra-44771014?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कहां है वो ‘रहस्यमयी’ नदी, जो नज़र नहीं आती</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48491175?xtor=AL-%5B73%5D-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">’मेरे बेटे ने ग़ैर-कश्मीरियों को बचाते हुए जान दी है'</a></li> </ul><hr /><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें