Advertisement
लोकसभा चुनावः नतीजे से एक दिन पहले सोनिया गांधी ने बुलायी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक
नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे से एक दिन पहले यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलायी है. इस बैठक में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, महासचिव और प्रभारी मौजूद रहेंगे. बैठक में यूपीए के सहयोगी दलों के साथ बैठक को लेकर चर्चा की जाएगी. यह बैठक दोपहर […]
नयी दिल्लीः लोकसभा चुनाव के नतीजे से एक दिन पहले यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलायी है. इस बैठक में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, महासचिव और प्रभारी मौजूद रहेंगे. बैठक में यूपीए के सहयोगी दलों के साथ बैठक को लेकर चर्चा की जाएगी. यह बैठक दोपहर 12 बजे 10 जनपथ पर होगी. एग्जिट पोल के अनुमान के बाद कांग्रेस ने एनडीए को सत्ता में लौटने से रोकने की तैयारी और तेज कर दी है. माना जा रहा है कि कांग्रेस ने नतीजों से पहले ही गठबंधन को और मजबूत करने और राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गोटियां सेट करना शुरू कर दिया है.
‘चुनाव बाद और नतीजों से पहले गठबंधन’ की रणनीति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काम कर रहे हैं. फिलहाल इस रणनीति पर अन्य संभावित साझेदारों के साथ चर्चा चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, इस तरह की बातचीत में खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी नेता अहमद पटेल और जयराम रमेश शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की टॉप लीडरशिप को इस तरह का प्लान वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने बनाया है. उन्होंने पार्टी को बताया कि जिस तरह कर्नाटक में चुनाव के बाद और अंतिम नतीजों से ठीक पहले कांग्रेस और जेडीएस ने गठबंधन कर भाजपा को सत्ता में आने से रोका है, ठीक वैसे ही केंद्र में भी यह प्रयोग सफल हो सकता है.
पार्टी ने सिंघवी को इस रणनीति के कानूनी पहलू पर काम करने का जिम्मा सौंपा है. सूत्रों के मुताबिक, इस दिशा में पहला कदम अन्य दलों को एक साथ लाना और अगले कुछ घंटों के भीतर नतीजों से पूर्व गठबंधन का ऐलान करना है. माना जा रहा है कि इसके लिए चर्चा पहले से ही शुरू हो चुकी है. इस कवायद का मकसद यह है कि गैर-भाजपा दलों की पहले से अपने पाले में लाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement