Advertisement
न्यूजीलैंडः क्राइस्टचर्च के हमलावर पर लगाया गया आतंकवाद का आरोप
वेलिंगटनः न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में नमाजियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पर पहली बार आधिकारिक तौर पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि ब्रेंटन टैरंट पर आतंकवाद के आरोप के अलावा, 51 लोगों के कत्ल और 40 लोगों की हत्या की कोशिशों के आरोप लगाए गये हैं. […]
वेलिंगटनः न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की मस्जिदों में नमाजियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी पर पहली बार आधिकारिक तौर पर आतंकवाद का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने बताया कि ब्रेंटन टैरंट पर आतंकवाद के आरोप के अलावा, 51 लोगों के कत्ल और 40 लोगों की हत्या की कोशिशों के आरोप लगाए गये हैं. उसने 15 मार्च को शुक्रवार के दिन मस्जिदों पर ये हमला किये थे. पुलिस ने अपने बयान में बताया कि आरोपपत्र में कहा जाएगा कि क्राइस्टचर्च में आतंकवादी कृत्य किया गया है.
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने मस्जिदों पर हमले को सुनियोजित आतंकवादी हमला बताया था. पुलिस ने बताया कि आतंकवाद का आरोप लगाने का फैसला अभियोजकों और सरकार के कानूनी विशेषज्ञों से सलाह-मशविरे के बाद किया गया है. गौरतलब है कि 28 साल का टैरंट ऑस्ट्रेलिया का नागरिक है. उसे उच्च सुरक्षा वाली जेल में रखा गया है और यह पता लगाने के लिए उसकी जांचें चल रही हैं कि वह मुकदमे का सामना करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement