वेलिंगटनः न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च हमले के बाद वहां की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न लगातार किसी न किसी कारण से सुर्खियों में हैं. इस बार सुर्खियों में होने का कारण है उनकी शादी. जेसिंडा लंबे समय से अपने प्रेमी क्लार्क गेफोर्ड के साथ रह रही हैं. दोनों की एक बेटी नीव भी है. दोनों की शादी की खबर उनके कार्यालय ने दी. कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रेमी जोड़ा ईस्टर की छुट्टियों के दौरान शादी रचाने के लिए तैयार हो गया है.
उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या प्रधानमंत्री की शादी की तारीख तय हो गई या किसने किसे शादी का प्रस्ताव दिया. प्रवक्ता ने कहा कि मैं इसके अलावा और कुछ नहीं कह सकता कि उन्होंने सगाई कर ली है और यह ईस्टर पर हुआ.
38 साल की अर्डर्न ने पिछले साल जून में नीव को जन्म दिया था.वह पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली दुनिया की दूसरी प्रधानमंत्री हैं. बच्ची के जन्म के बाद टेलीविजन फिशिंग शो के होस्ट गेफोर्ड ने घर पर रहकर बेटी की परवरिश करना चुना.