कोलंबो : श्रीलंकाई पुलिस ने रविवार को गिरजाघरों तथा होटलों में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों के मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किए लोगों से जुड़ी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है.
इस बीच, पुलिस ने ‘एएफपी’ को बताया कि इन 13 लोगों को कोलंबो और उसके आसपास दो स्थानों से गिरफ्तार किया गया है.

