21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर 20-20 लाख का जुर्माना

<p>भारत क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर एक टीवी कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बीबीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने शनिवार को 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. </p><p>बीसीसीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश में जस्टिस डीके जैन ने लिखा है कि पंड्या और राहुल पर और […]

<p>भारत क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर एक टीवी कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बीबीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने शनिवार को 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. </p><p>बीसीसीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश में जस्टिस डीके जैन ने लिखा है कि पंड्या और राहुल पर और आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. </p><p>यह विवाद तब शुरू हुआ था जब जनवरी के पहले सप्ताह में ‘कॉफ़ी विद करन’ कार्यक्रम में दोनों का विवादित इंटरव्यू प्रसारित हुआ था. उस दौरान उन पर अस्थाई प्रतिबंध लगाया गया था. इस कारण दोनों पांच एकदिवसीय मैचों में नहीं खेल पाए थे.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-46822659?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">पंड्या-राहुल पर बैन का ख़तरा, ऐसा क्या कहा दोनों ने?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-46986128?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का निलंबन बीसीसीआई ने क्यों हटाया </a></li> </ul><p>इसके बाद उन पर से तब प्रतिबंध हटा जब दोनों ने महिलाओं के ख़िलाफ़ अपनी विवादित टिप्पणी पर बिना शर्त माफ़ी मांगी थी. दोनों विश्व कप के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल हैं. विश्व कप 30 मई से ब्रिटेन में शुरू हो रहा है.</p><p>दोनों की टिप्पणी जब सामने आई थी तब सुप्रीम कोर्ट की बनाई बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने ख़ुद ही कार्रवाई की थी. हालांकि, बीसीसीआई के लोकपाल के तैनात न होने से इस मामले की जांच नहीं हो सकी थी. </p><p>सुप्रीम कोर्ट ने बाद में जस्टिस डीके जैन को लोकपाल नियुक्त किया था. इस महीने जस्टिस जैन ने पंड्या और राहुल को उनके बयानों के लिए तलब किया था.</p><p><strong>अर्धसैनिक बलों के को</strong><strong>ष</strong><strong> में जाएगा पैसा</strong></p><p>जस्टिस जैन ने 20-20 लाख रुपये जुर्माने के आदेश में दोनों को यह निर्देश दिए हैं कि वह इनमें से 10-10 लाख रुपये अर्धसैनिक बलों के 10 जवानों की विधवाओं को दें.</p><p>यह राशि ‘भारत के वीर ऐप’ के ज़रिए दी जाएगी. इस ऐप को अर्धसैनिक बलों के परिवारों को सहायता राशि देने के लिए बनाया गया है.</p><p>इसके अलावा बाकी की 10-10 लाख रुपये की रक़म दृष्टिहीन भारतीय क्रिकेट टीम के फ़ंड में दिए जाने का आदेश दिया गया है.</p><p>टीवी कार्यक्रम में दोनों के बयान सामने आने के बाद खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर काफ़ी आलोचना हुई थी.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-38303149?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">’अब लोग मेरे शो में भी सोच कर ही बोलते हैं'</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-46893214?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">पंड्या और राहुल के मामले में गांगुली ने क्या कहा</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-46835177?xtor=AL-[73]-[partner]-[prabhatkhabar.com]-[link]-[hindi]-[bizdev]-[isapi]">पंड्या की ‘हरकत’ पर क्या बोले विराट कोहली?</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें