बीजिंग : चीन में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गयी और एक मकान में जा घुसी, जिसके बाद बचावकर्मियों ने घटनास्थल से छह शव बरामद किये हैं. स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मालगाड़ी पर एल्युमिनियम अयस्क लदे हुए थे. यह दुर्घटना हेनान प्रांत के गोंग्यी में हुई, जहां बुधवार रात 10 बजे 25 डिब्बों वाली मालगाड़ी पटरी से उतर गयी.
चालक दल के चार सदस्यों और दो ग्रामीणों के शव मिलने के साथ शुक्रवार सुबह तलाश एवं बचाव अभियान खत्म हो गया. गोंग्यी सरकार ने कहा कि राहत अभियान मुश्किल भरा था क्योंकि चालक दल वाला डिब्बा और 14 अन्य डिब्बे पलट गये थे. अधिकारी इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं.