जेइइ मेन अप्रैल परीक्षा के चौथे दिन (गुरुवार) भी तुपुदाना स्थित आइ-ऑन सेंटर में परीक्षार्थियों की भीड़ जुटी रही. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू हुई. परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों ने बताया कि मैथ्स और फिजिक्स के सवाल उलझाने वाले थे, जबकि केमिस्ट्री संकाय के सवाल काफी आसान थे. ज्यादातर सवाल एनसीइआरटी से थे. इससे हल करने में कोई परेशानीनहीं हुई.
दूसरी पाली की परीक्षा शाम 5:30 बजे खत्म हुई. छात्र अमित सुमन ने कहा कि मैथ्स में मैथेमेटिकल इंडक्शन से सवाल नहीं पूछे गये. वहीं कई विद्यार्थियों को फिजिक्स के प्रश्न उलझाने वाले लगे, जिसमें उनका ज्यादातर समय निकल गया. कई विद्यार्थियों का यह भी कहना था कि जेइइ मेन अप्रैल में 12वीं से ज्यादा 11वीं के सवाल पूछे गये हैं.