दोहा(कतर) : कतर के दोहा में अंतर संसदीय संघ की 140वीं बैठक में विश्व भर से आये सांसदों को संबोधित करते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा, महिलाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए एक माध्यम के तौर पर जेंडर-बजटिंग को सरकार की सभी नीतियों और कार्यक्रमों में लागू किया जा रहा है. ताकि नीति-निर्माण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना लागू होने के तीन साल के अंदर ही बच्चियों के महत्व और बच्चों के लिंगानुपात में सुधार की कोशिशों ने राष्ट्र की आत्मा को झकझोर दिया.
अंतर संसदीय संघ सम्मेलन के साथ-साथ हरिवंश ने नेपाल, वियतनाम और कंबोडिया के प्रतिनिधियों से अलग-अलग मुलाकात की. इन बैठकों में संसदीय अनुभवों को साझा करने के अलावा परस्पर हितों के द्विपक्षीय मुद्दों और उनके लाभों पर भी चर्चा की गयी. नेपाल के शिष्टमंडल के नेता ने भारतीय संसदीय शिष्टमंडल को एक बार फिर सेनेपाल आने का निमंत्रण दिया.