<p> पिछले कुछ अर्से से ख़ूब चर्चा हो रही है कि हाल के समय में ऐसी फ़िल्में आई हैं जिनके ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी की छवि चमकाने की कोशिश की जा रही है.</p><p>लेकिन अब तो एक पूरी फिल्म ही रिलीज़ हो रही है जिसका नाम है ‘पीएम नरेंद्र मोदी’.</p><p>इसे लेकर काफ़ी विवाद भी हुआ और चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से चुनावी समय में इसके रिलीज़ होने पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया.</p><p>मगर चुनाव आयोग ने पहले ही इससे ख़ुद को अलग कर लिया था और अब सुप्रीम कोर्ट ने भी फ़िल्म पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है.</p><p>फ़िल्म 5 अप्रैल को रिलीज़ होनी थी. फिर इसे आगे ख़िसका कर कर दिया गया. और अब यह फ़िल्म 11 अप्रैल को रिलीज़ होगी. </p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1115508808602796033">https://twitter.com/ANI/status/1115508808602796033</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-47610706">मैं किसी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करता: आमिर ख़ान</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-47721239">सियासी अखाड़ा बनती जा रही है ये बॉलीवुड फ़िल्में</a></p><p>इस फ़िल्म में पीएम मोदी का क़िरदार अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभा रहे हैं और निर्देशक हैं उमंग कुमार.</p><p>निर्देशक ने बीबीसी की सुप्रिया सोगले से इस बारे में कहा,”मैं अपनी दूसरी कहानी लिख रहा था और उन दिनों मैं विवेक के साथ एक टीवी शो भी जज कर रहा था. मेरी और विवेक की तालमेल बहुत अच्छी थी और हमने सोचा था की एक दिन साथ में फिल्म बनाएंगे."</p><p>उन्होंने कहा,"मैं और विवेक उस वक़्त वृन्दावन में थे और लंच के वक़्त मैंने उनसे पूछा कि मैं मोदी जी पर फिल्म बनाने का सोच रहा हूँ क्या आप ये किरदार निभाना चाहेंगे?”</p><p>विवेक ओबेरॉय ने एक ही बार में हाँ कह दिया और यह भी बताया कि विवेक को 4 साल पहले किसी और ने भी मोदी के किरदार के लिए पूछा था.</p><p>उमंग कुमार ने बताया कि फ़िल्म के लिए निर्माता पहले से ही तैयार थे और विवेक ओबेरॉय के हामी भरने के बाद फ़िल्म पर काम शुरु करते देर नहीं लगी.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
चार साल पहले भी विवेक ओबेरॉय के पास आया था मोदी बनने का ऑफ़र
<p> पिछले कुछ अर्से से ख़ूब चर्चा हो रही है कि हाल के समय में ऐसी फ़िल्में आई हैं जिनके ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी की छवि चमकाने की कोशिश की जा रही है.</p><p>लेकिन अब तो एक पूरी फिल्म ही रिलीज़ हो रही है जिसका नाम है ‘पीएम नरेंद्र मोदी’.</p><p>इसे लेकर काफ़ी विवाद भी हुआ और चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement