वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ भारत के विदेश सचिव विजय गोखले से सोमवार को मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों के बीच परस्पर हितों वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : दुमका से ही चुनाव लड़ेंगे दिशोम गुरु शिबू सोरेन
गोखले अपने अमेरिकी समकक्ष राजनीतिक मामलों के अवर सचिव डेविड हेल और हथियार नियंत्रण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा की अवर सचिव एंड्रिया थॉम्पसन के साथ द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श और सामरिक सुरक्षा संवाद करने के लिए यहां पहुंचे हैं.
गोखले की इस अमेरिका यात्रा की योजना जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले से पहले तैयार हुई थी. लेकिन, इस हमले के बाद पोम्पिओ और गोखले के समकक्षों के साथ हो रही इस बैठक पर मीडिया की नजर रहेगी.
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी पोम्पिओ की सोमवार की बैठक समय-सारिणी के मुताबिक, गोखले और पोम्पिओ के बीच यह बैठक स्थानीय समय के अनुसार, सुबह नौ बजे और भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होनी है.