8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#Surgicalstrike2 : पाकिस्तान UNO आैर OIC में उठायेगा LOC के उल्लंघन का मुद्दा

इस्लामाबाद : भारत द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उल्लंघन के मुद्दे को पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय फोरम में उठायेगा. जियो टीवी ने खबर दी कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया जिसमें शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने शिरकत की. बैठक में सेना प्रमुख […]

इस्लामाबाद : भारत द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उल्लंघन के मुद्दे को पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय फोरम में उठायेगा. जियो टीवी ने खबर दी कि प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया जिसमें शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व ने शिरकत की. बैठक में सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी शामिल थे.

समाचार चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया, निर्णय किया गया कि भारत की तरफ से एलओसी उल्लंघन का मामला तुरंत ही इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी), संयुक्त राष्ट्र और मित्र देशों के समक्ष उठाया जायेगा. पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार तड़के हमला कर काफी संख्या में आतंकवादियों, उनके प्रशिक्षकों और वरिष्ठ कमांडरों को मार गिराया. सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी अंतरराष्ट्रीय फोरम पर मुद्दे को उठायेंगे. बैठक के दौरान संसद को विश्वास में लेने के लिए संयुक्त सत्र बुलाने का भी निर्णय किया गया.

पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर पर भारत के हवाई हमले के परिप्रेक्ष्य में उभरी वर्तमान स्थिति के बारे में कुरैशी ने बैठक में मौजूद लोगों को अवगत कराया. बैठक से पहले कुरैशी ने विदेश कार्यालय में आपातकालीन बैठक बुलायी. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास आत्मरक्षा और भारतीय आक्रामकता का करारा जवाब देने का अधिकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें