<p>पिछले साल वैलेटाइन्स डे के मौक़े पर एक वीडियो ने एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को रातोरात फ़ेमस कर दिया था.</p><p>कजरारे नैनों से अदाएं दिखाती प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल हो गया था. शायद आपकी नज़रों से होकर भी वह वीडियो गुज़रा हो. </p><p>इसके ठीक एक साल बाद इस वैलेटाइन्स डे से पहले प्रिय प्रकाश की आने वाली फ़िल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ का एक ट्रेलर जारी हुआ है. </p><p>यह फ़िल्म बॉलीवुड में प्रिया प्रकाश की डेब्यू फ़िल्म होगी मगर इस ट्रेलर के कारण वह ट्रोल हो रही हैं. </p><p>दरअसल इस फ़िल्म में प्रिया प्रकाश दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी का रोल अदा कर रही हैं. मगर श्रीदेवी के कुछ फ़ैन्स को यह ट्रेलर पसंद नहीं आ रहा.</p><p><strong>ऐसा क्या </strong><strong>है ट्रेलर में</strong></p><p>दरअसल, फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि श्रीदेवी नाम की एक्ट्रेस है, जिनका नाम श्रीदेवी है. देश-विदेश में श्रीदेवी के बहुत सारे प्रशंसक हैं. </p><p>लेकिन आगे कुछ ऐसा होता है कि इस एक्ट्रेस की ज़िंदगी पूरी तरह बदल जाती है. वह स्मोकिंग करने लगती है, ड्रिंक्स लेने लगती है. </p><p>आख़िर में दिखाया गया है कि इस एक्ट्रेस की बाथटब में डूबकर मौत हो जाती है. </p><p>फ़ैन्स को यह टीज़र पसंद नहीं आया है. वे श्रीदेवी पर इस तरह से फ़िल्म बनाए जाने की आलोचना कर रहे हैं. नाराज़ फ़ैन्स प्रिया और इस फ़िल्म को ट्रोल कर रहे हैं.</p><p>कौशक दास नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है कि दिवंगत श्रीदेवी पर इस तरह की चलताऊ फ़िल्म बनाने की ज़रूरत नहीं थी. </p><p><a href="https://twitter.com/kdas911/status/1085236545114714112">https://twitter.com/kdas911/status/1085236545114714112</a></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-44902111">’प्रिया वॉरियर को राहुल से मिली ज़बरदस्त टक्कर'</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-43045426">आंख मारने वाली लड़की का पूरा बायोडाटा</a></li> </ul><h1>क्या बोलीं प्रिया प्रकाश</h1><p>बीबीसी की मधु पाल वोहरा ने प्रिया प्रकाश से बात की और पूछा कि क्या वह इस तरह की आलोचनाओं का सामना करने के लिए तैयार हैं.</p><p>इसके जवाब में प्रिया ने कहा, "मैं बहुत अच्छे से तैयार हूँ, मेरी पहली फिल्म मलयालम भाषा की रोमांटिक कॉमेडी ‘ओरु अदार लव’ थी. इस फ़िल्म को लेकर भी विवाद हुआ था. मुझे लगता है कि एक फ़िल्म डायरेक्टर की होती है, उनकी कल्पना पर आधारित होती है. मैं एक्टर हूं और बस एक किरदार निभा रही हूं. बाक़ी मैं डायरेक्टर पर छोड़ती हूं."</p><p>इस फ़िल्म का ट्रेलर 13 जनवरी को रिलीज़ किया गया था. ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि एक्ट्रेस लाइमलाइट में रहने के बावजूद अकेलेपन और डिप्रेशन से जूझ रही है. </p><p>मूवी के पोस्टर में एक्ट्रेस को बाथटब में डूबा हुआ दिखाया गया है. </p><p>फ़िल्म का नाम ‘श्रीदेवी बंगलो’ होने के कारण ही बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने डायरेक्टर प्रशांत मैमबुली को लीगल नोटिस भेज दिया है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-43045422">वो लड़का कौन है, जिसे प्रिया ने आंख मारी…</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-43028501">कजरारे नैनों वाली प्रिया कैसे बनीं ‘नेशनल क्रश’</a></li> </ul><p>मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ डायरेक्टर ने इस लीगल नोटिस के जवाब में कहा, "यह फिल्म सिर्फ़ एक सस्पेंस थ्रिलर है. मैंने बोनी कपूर से कहा कि मेरी फ़िल्म की किरदार एक एक्ट्रेस है और श्रीदेवी एक बहुत ही आम नाम है. हम इस नोटिस का सामना करेंगें." </p><p>मगर सोशल मीडिया पर इस बात की भी आलोचना हो रही है कि फ़िल्म के डायरेक्टर ऐसे तर्क दे रहे हैं.</p><p>उमा नाम की एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है कि फ़िल्म निर्माता ने इस फ़िल्म को बनाने से पहले श्रीदेवी के परिवार से इजाज़त तक नहीं ली, यह शर्मनाक है.</p><p><a href="https://twitter.com/Uma1231712/status/1085244999174897665">https://twitter.com/Uma1231712/status/1085244999174897665</a></p><p>बहरहाल, प्रिया प्रकाश वारियर की मलयालम फ़िल्म ‘ओरु अदार लव’ भी विवादों में रही थी और अब उनके फ़िल्मी करियर की दूसरी और बॉलीवुड की पहली फ़िल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ भी चर्चा में आ गई है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
प्रिया प्रकाश वारियर के पीछे क्यों पड़ गया सोशल मीडिया
<p>पिछले साल वैलेटाइन्स डे के मौक़े पर एक वीडियो ने एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर को रातोरात फ़ेमस कर दिया था.</p><p>कजरारे नैनों से अदाएं दिखाती प्रिया प्रकाश का वीडियो वायरल हो गया था. शायद आपकी नज़रों से होकर भी वह वीडियो गुज़रा हो. </p><p>इसके ठीक एक साल बाद इस वैलेटाइन्स डे से पहले प्रिय प्रकाश की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement