23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्दिक पंड्या और केएल राहुल टीम इंडिया से निलंबित

<p>भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को एक शो के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिज़नक टिप्पणी करने के कारण टीम से ‘जांच लंबित रहने तक निलंबित’ कर दिया गया है. </p><p>इस फ़ैसले के साथ दोनों खिलाड़ी शनिवार से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं. </p><p>कमेटी ऑफ़ […]

<p>भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को एक शो के दौरान महिलाओं को लेकर आपत्तिज़नक टिप्पणी करने के कारण टीम से ‘जांच लंबित रहने तक निलंबित’ कर दिया गया है. </p><p>इस फ़ैसले के साथ दोनों खिलाड़ी शनिवार से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ वनडे सीरीज़ से भी बाहर हो गए हैं. </p><p>कमेटी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन (CoA) के अध्यक्ष विनोद राय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ”राहुल पंड्या और केएल राहुल दोनों को जांच लंबित होने तक निलंबित कर दिया गया है.” </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-46822659"> पढ़ें- हार्दिक पंड्या,केएल राहुल पर बैन का ख़तरा, पर ऐसा क्या कहा दोनों ने?</a></li> </ul><p>टॉक शो कॉफ़ी विद करन में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल की बातों को महिला विरोधी और सेक्सिस्ट बताया गया और इसकी जमकर आलोचना की गई. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पंड्या और राहुल को बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. </p><p>इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने जवाब में बोर्ड और प्रशासनिक समिति से माफ़ी मांगी. अपनी विवादित टिप्पणी पर पंड्या ने सोशल मीडिया माफ़ी भी मांगी थी. </p><p>पंड्या ने शो में महिलाओं के साथ संबंध बनाने के बारे में दावा किया और यह भी बताया था कि वो अपने माता-पिता से इस बारे में कितना खुल कर बातें करते रहे हैं.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-43496519">पढ़ेः क्यों क़ानूनी मुश्किल में फँस गए हैं क्रिकेटर हार्दिक पंड्या?</a></li> </ul><p>सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी ने भारतीय हार्दिक पंड्या और केएल राहुल के खिलाफ शुक्रवार को ‘आगे की कार्रवाई तक निलंबित करने की सिफ़ारिश की थी. दरअसल, बीसीसीआई की लीगल टीम ने महिलाओं पर खिलाड़ियों की विवादास्पद टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन मानने से इनकार कर दिया था. </p><p>दोनों क्रिकेटर शनिवार से कंगारुओं के ख़िलाफ़ शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा थे अब जांच पूरी होने तक पंड्या और राहुल को निलंबित करने का फ़ैसला किया गया है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> करें. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और</strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi"> ट्विटर</a><strong> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें