इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर के पुलवामा में सात नागरिकों के मारे जाने की निंदा की और संयुक्त राष्ट्र में यह मामला उठाने की धमकी दी.
Strongly condemn killing of innocent Kashmiri civilians in Pulwama IOK by Indian security forces. Only dialogue & not violence & killings will resolve this conflict. We will raise issue of India's human rights violations in IOK & demand UNSC fulfil its J&K plebiscite commitment
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 16, 2018
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ स्थल पर एकत्रित हुई उपद्रवी भीड़ पर शनिवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में सात नागरिक मारे गये थे. इस मुठभेड़ स्थल पर तीन आतंकवादी ढेर हो गये थे और सेना का एक जवान शहीद हुआ था.
खान ने घटना की ट्वीटर पर निंदा करते हुए कहा कि केवल संवाद. हिंसा और हत्याओं से इस मुद्दे का हल नहीं निकलेगा. उन्होंने कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाने की धमकी देते हुए कहा कि देश मांग करेगा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जम्मू-कश्मीर पर अपने जनमत-संग्रह की प्रतिबद्धता को पूरा करे.
Kashmiris must be allowed to decide their future. https://t.co/Y91PUVckh8
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 16, 2018
इस बीच, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने घटना की निंदा की है और कहा है कि जम्मू-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माना हुआ विवाद है, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का लंबित एजेंडा है और इस हकीकत से भारत का अलग होना चौंकाने वाली थी.