यरुशलम : सीमा पर सुरंगों का जाल मिलने के बाद इस्राइल के सेना प्रमुख ने मुद्दे पर चर्चा करने के लिए लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक बल के प्रमुख से मुलाकात की. इस्राइल का कहना है कि हिजबुल्लाह ने हमले करने के लिए इन्हें बनाया था.
इस्राइल ने गत सप्ताह सुरंगों को ध्वस्त करने का अभियान चलाया था. सेना ने बताया कि रविवार की बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल गादी आइसेनकोट ने यूएनआईएफआईएल के कमांडर मेजर जनरल स्टीफानो डेल कर्नल को बताया कि ये सुरंगें संयुक्त राष्ट्र संघर्ष विराम प्रस्ताव का ‘घोर उल्लंघन’ हैं.
इस संघर्ष विराम प्रस्ताव से इस्राइल और हिजबुल्लाह के बीच वर्ष 2006 का युद्ध खत्म हुआ था. आइसेनकोट ने प्रस्ताव को लागू करने और लेबनानी सीमा पर सुरंगों को ध्वस्त करने के काम में शांतिरक्षकों की महत्ता को रेखांकित किया.