17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंकाई राष्ट्रपति का बर्खास्त प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे की पुनर्नियुक्ति से इनकार

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने रविवार को फिर दोहराया कि वह चिर प्रतिद्वंद्वी रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री के पद पर पुनर्नियुक्त नहीं करेंगे. गौरतलब है कि श्रीलंका में एक महीने से अधिक समय से राजनीतिक संकट चल रहा है. विक्रमसिंघे की पार्टी का संसद में बहुमत है और सिरिसेना का, प्रधानमंत्री पद […]

कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने रविवार को फिर दोहराया कि वह चिर प्रतिद्वंद्वी रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री के पद पर पुनर्नियुक्त नहीं करेंगे. गौरतलब है कि श्रीलंका में एक महीने से अधिक समय से राजनीतिक संकट चल रहा है.

विक्रमसिंघे की पार्टी का संसद में बहुमत है और सिरिसेना का, प्रधानमंत्री पद पर महिंदा राजपक्षे को बिठाने का प्रयास विफल हो चुका है. विदेशी संवाददाताओं के साथ एक वार्ता के दौरान सिरिसेना का गला रूंध गया और उन्होंने विक्रमसिंघे पर अत्यधिक भ्रष्ट होने का आरोप लगाया. सिरिसेना ने विक्रमसिंघे को 26 अक्तूबर को बर्खास्त कर दिया था. विक्रमसिंघे की यूनाईटेड नेशनल पार्टी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, यहां तक कि अगर यूएनपी बहुमत में है तब भी मैं उनसे रानिल विक्रमसिंघे को मेरे सामने लाने के लिए नहीं कहूंगा, मैं उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनाउंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें