तिजुआना (मेक्सिको) : मध्य अमेरिका के सैकड़ों शरणार्थियों के मेक्सिको की सीमा पर स्थित कस्बे पर एकत्रित होने और फिर अमेरिका की ओर जाने वाले पुल की ओर कूच करने के बाद तनाव बढ़ गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें लौटा देने को लेकर एक बार फिर धमकाया है.अमेरिकी हेलीकॉप्टरों की निगरानी के बीच शरणार्थियों का एक समूह तिजुआना से करीब एक किलोमीटर दूर एल चैपारल पुल की ओर बढ़ने लगा.
इसे भी पढ़ें : ट्रंप प्रशासन ने उठाया एक और सख्त कदम, मैक्सिको की दक्षिणी सीमा में प्रवेश करने वाले शरणार्थियों पर लगायेगा रोक
स्थानीय अधिकारियों और एक मानवाधिकार कार्यकर्ता ने उन्हें मेक्सिको में रहने और आधिकारिक माध्यम से अमेरिका में शरण मांगने के फायदे समझाने का प्रयास किया, लेकिन शरणार्थियों ने कुछ भी सुनने से इनकार कर दिया. इसके बाद वहां तनाव बढ़ गया. ट्रंप ने गुरुवार को पूरी सीमा को बंद कर देने की धमकी दी थी. इससे पहले उन्होंने करीब 6,000 सैन्य कर्मियों को तैनात कर वहां मजबूत अवरोधक एवं नुकीले तारों के बाड़ लगाने का निर्देश दिया था. ऐसा उन्होंने कथित घुसपैठ को रोकने के लिए किया था.
ट्रंप ने मेक्सिको को चेतावनी देने से पहले संवाददाताओं से कहा कि अगर हमें लगता है कि यह उस स्तर पर पहुंच रहा है, जहां हम नियंत्रण खो रहे हैं या जहां लोगों को नुकसान होने लगे, तो हम नियंत्रण पाने तक कुछ समय के लिए देश में प्रवेश को बंद कर देंगे. ट्रंप ने कहा कि पूरी सीमा मतलब पूरी की पूरी सीमा. इसके साथ ही उन्होने चेतावनी दी कि मेक्सिको अमेरिका में अपनी कारें नहीं बेच सकेगा.