14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

United Nation ने दिवाली पर जारी किये विशेष डाक टिकट, भारत ने कहा धन्यवाद

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने दिवाली के अवसर पर विशेष डाक टिकटें जारी किये जाने के लिए बुधवार को संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन को धन्यवाद दिया. संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन ने दिवाली उत्सव मनाने के लिए 19 अक्टूबर को एक विशेष कार्यक्रम पत्र जारी किया था. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन […]

संयुक्त राष्ट्र : भारत ने दिवाली के अवसर पर विशेष डाक टिकटें जारी किये जाने के लिए बुधवार को संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन को धन्यवाद दिया. संयुक्त राष्ट्र डाक प्रशासन ने दिवाली उत्सव मनाने के लिए 19 अक्टूबर को एक विशेष कार्यक्रम पत्र जारी किया था. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट किया कि अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष हर दिन होता है.

इसे भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा – भारत की प्रासंगिक भूमिका के बगैर बहुध्रुवीय विश्व बनाना असंभव

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि रोशनी के पावन त्योहार के अवसर पर दिवाली डाक टिकटों की पहली खेप पर बुराई पर अच्छाई की जीत की हमारी साझा प्रार्थना को दर्शाने के लिए यूएन स्टांप का धन्यवाद. करीब 1.15 डॉलर मूल्य वर्ग की इस शीट में 10 डाक टिकटें और नाम-पत्र जारी किये हैं, जिसमें त्योहार पर रोशनी और दिये दर्शाये गये हैं. इस कागज की पृष्ठभूमि में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की जगमगाती इमारत और त्योहार के भाव को मनाने के लिए हैप्पी दिवाली का संदेश नजर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें