22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका: राष्ट्रपति सिरिसेना ने महिंदा राजपक्षे को थमाई पीएम की कुर्सी

<p>श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने एक नाटकीय घटनाक्रम में प्रधानमंत्री के पद पर वापसी की है. देश के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया जा रहा है. </p><p>यह वही राजपक्षे हैं जिन्हें मौजूदा राष्ट्रपति ने पिछले राष्ट्रपति चुनावों में सीधी […]

<p>श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने एक नाटकीय घटनाक्रम में प्रधानमंत्री के पद पर वापसी की है. देश के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया जा रहा है. </p><p>यह वही राजपक्षे हैं जिन्हें मौजूदा राष्ट्रपति ने पिछले राष्ट्रपति चुनावों में सीधी टक्कर में हराया था. </p><p>अपने विरोधी को अपनी ही सरकार में महत्त्वपूर्ण पद देकर मैत्रीपाला सिरीसेना ने सबको चौंका दिया है.</p><p>ये नियुक्ति राष्ट्रपति सिरिसेना के उस फ़ैसले के तुरंत बाद हुई जिसमें उनकी पार्टी ने कहा था कि उनकी पार्टी गठबंधन सरकार छोड़ रही है. ये सरकार मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे की यूएनपी पार्टी के साथ मिलकर चलाई जा रही थी. </p><p>आर्थिक नीतियों और रोजमर्रा के प्रशासनिक कामकाज को लेकर सिरिसेना और प्रधानमंत्री विक्रमासिंघे के बीच मतभेद थे. विक्रमासिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी 2015 से गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही थी.</p><p>इससे पहले यूएनपी ने कहा था कि राष्ट्रपति के पास प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे को हटाने का कोई अधिकार नहीं है. </p><p>गठबंधन सरकार में मंत्री रहे यूएनपी के मंगला समरवीरा ने ट्वीट किया, &quot;राजपक्षे की प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्ति असंवैधानिक और गैरक़ानूनी है. ये लोकतंत्र विरोधी तख्तापलट है.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/MangalaLK/status/1055838461112967168">https://twitter.com/MangalaLK/status/1055838461112967168</a></p><p>राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि कैबिनेट भंग कर दी गई है और महिंदा राजपक्षे नए प्रधानमंत्री हैं.</p><p><strong>'</strong><strong>हत्या की साज़िश</strong><strong>'</strong></p><p><a href="https://twitter.com/airnewsalerts/status/1055835789446262792">https://twitter.com/airnewsalerts/status/1055835789446262792</a></p><p>पिछले कुछ हफ़्तों श्रीलंका के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के बीच सरकार को चलाने को लेकर रस्साकशी चल रही थी. </p><p>हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया था जिनमें ये दावा किया गया था कि उन्होंने भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसी रॉ पर अपनी हत्या की साजिश करने का आरोप लगाया है.</p><p>उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बात भी की थी.</p><p>श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को श्रीलंका का &quot;सच्चा दोस्त&quot; बताया. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वो दोनों देश के साझे हितों के लिए किए गए गठजोड़ का सम्मान करते हैं. और भारत- श्रीलंका के रिश्तों को मज़बूत बनाने के लिए वो आगे भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम करेंगे.</p><p>इस बीच, बीजेपी नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया, &quot;मेरे दोस्त महिंदा राजपक्षे को अभी-अभी श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.&quot;</p><p>उन्होंने एक और ट्वीट किया, &quot;मैं अब मालदीव और अफ़ग़ानिस्तान पर काम करूंगा.&quot;</p><p>ये भी पढ़ें – </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-45892499">श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने हत्या की साजिश वाली रिपोर्ट को बताया झूठा</a></p><p><strong>(</strong><strong>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक </a><strong>कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें