अकरा : उत्तरी घाना में भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ और पड़ोसी बुरकीना फासो के एक बांध से पानी बहने से कम से कम 34 लोगों की मौत हो गयी. राहत एजेंसी के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
बागरे बांध श्वेत वोल्टा नदी पर बना हुआ है. यह नदी बुरकीना फासो से निकलती है और ब्लैक वोल्टा झरने के साथ मिलकर दक्षिण घाना के वोल्टा झील में पहुंचती है.
घाना के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संगठन के प्रमुख सेजी साजी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और उनका दल प्रभावित लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है.
उन्होंने कहा, ‘हमें 34 लोगों की मौत होने और दो के लापता होने की सूचना है. कम से कम 52,000 लोग प्रभावित हुए हैं. हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं.’