21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धवन के शतक की बदौलत हांगकांग को 286 का लक्ष्य

<p>एशिया कप में मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत हो गई. पहले मैच में हांगकांग का सामना कर रही भारतीय टीम ने उसे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 286 रनों का लक्ष्य दिया है.</p><p>इतना सम्मानजनक लक्ष्य देने में सबसे बड़ी भूमिका शिखर धवन और अंबाती रायडु की रही. धवन ने शतकीय पारी खेलते हुए 120 […]

<p>एशिया कप में मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत हो गई. पहले मैच में हांगकांग का सामना कर रही भारतीय टीम ने उसे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 286 रनों का लक्ष्य दिया है.</p><p>इतना सम्मानजनक लक्ष्य देने में सबसे बड़ी भूमिका शिखर धवन और अंबाती रायडु की रही. धवन ने शतकीय पारी खेलते हुए 120 गेंदों में 127 रन बनाए. वहीं, रायडु ने 70 गेंदों में 60 रन बनाए.</p><p>इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई और खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.</p><p>टॉस जीतकर हांगकांग ने पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया था. बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और आठवें ओवर में 23 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा एहसान ख़ान की गेंद पर कैच आउट हो गए. </p><p>इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे अंबाती रायडु क्रीज़ पर टिके और उन्होंने धवन के साथ मिलकर टीम को 161 रन के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 30वें ओवर में वह केडी शाह की गेंद पर कैच आउट हो गए.</p><p>कम अनुभवी लग रही हांगकांग की टीम ने कसी हुई गेंदबाज़ी की. हालांकि, एक छोर पर धवन टिके रहे. रायडु के बाद बल्लेबाज़ी करने आए दिनेश कार्तिक (33) के साथ उन्होंने 79 रनों की साझेदारी की.</p><p><strong>हांगकांग</strong><strong> </strong><strong>की कसी गेंदबाज़ी</strong></p><p>भारत को तीसरा झटका 41वें ओवर में धवन के रूप में लगा जिनको केडी शाह ने तनवीर अफ़ज़ल के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद तो भारत के बल्लेबाज़ों का आना-जाना लगा रहा.</p><p>चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एहसान ख़ान की गेंद पर शून्य पर कैच आउट हो गए. उनके जाने के बाद आए केदार जाधव एक छोर पर जमे रहे और दूसरी ओर दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-45559944">भारत की हांगकांग से टक्कर या ‘मिनी पाकिस्तान’ से</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-45556600">एशिया कपः दुबई में दांव पर दो दिग्गजों की साख</a></li> </ul><p>जाधव ने नाबाद 28 रन बनाए जबकि भुवनेश्वर ने नौ रन बनाए. 50 ओवरों में भारतीय टीम कुल 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना पाई.</p><p>शून्य पर की ओर से अच्छी गेंदबाज़ी और फ़ील्डिंग देखने को मिली. स्पिनर केडी शाह ने 39 रन ख़र्च कर तीन विकेट लिए. एहसान ख़ान ने दो विकेट लिए जबकि एहसान नवाज़ और एज़ाज़ ख़ान ने एक-एक विकेट लिया.</p><p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-45495434">विराट कोहली: बल्ले की कमाई, कप्तानी में गंवाई!</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-45536068">एक हाथ से बल्ला घुमाने वाला बांग्लादेशी खिलाड़ी</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-45533645">ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने मुझे ओसामा कहा था: मोइन</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें