28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब राधिका आप्टे ने ट्रोल्स को किया ट्रोल

<p>बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था जिसमें लोगों ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ़्लिक्स के साथ लगातार काम करने पर उनका मजाक उड़ाया था. </p><p>कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स कहते हैं कि राधिका आप्टे नेटफ़्लिक्स की सूर्यवंशम हैं. </p><p>वहीं, कुछ लोग कहते हैं नेटफ़्लिक्स राधिका आप्टे के […]

<p>बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था जिसमें लोगों ने ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ़्लिक्स के साथ लगातार काम करने पर उनका मजाक उड़ाया था. </p><p>कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स कहते हैं कि राधिका आप्टे नेटफ़्लिक्स की सूर्यवंशम हैं. </p><p>वहीं, कुछ लोग कहते हैं नेटफ़्लिक्स राधिका आप्टे के टैलेंट को इस तरह निचोड़ रहा है जैसे कि कोई टूथपेस्ट ख़त्म होने के बाद उसमें से आख़िरी बार टूथपेस्ट निकालता हो. </p><p>देखिए, राधिका आप्टे को ट्रोल करते हुए ऐसे ही कुछ ट्वीट.</p><p><a href="https://twitter.com/HaramiParindey/status/1034142840652275712">https://twitter.com/HaramiParindey/status/1034142840652275712</a></p><p><a href="https://twitter.com/AskRishabh/status/1033985199703564288">https://twitter.com/AskRishabh/status/1033985199703564288</a></p><p><a href="https://twitter.com/choga_don/status/1034144078584111105">https://twitter.com/choga_don/status/1034144078584111105</a></p><p>राधिका आप्टे ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में बड़े बैनरों के साथ ज़्यादा काम नहीं किया है. हाल ही में उन्होंने कहा था कि किसी भी अभिनेता के लिए सबसे मुश्किल चीज़ ख़ारिज किया जाना होती है. </p><p>राधिका इससे पहले <em>बदलापुर, पार्च्ड</em> और <em>पैडमैन</em> में काम कर चुकी हैं. </p><p>लेकिन राधिका को असली सफ़लता वेबसीरिज़ फ़ॉर्मेट में मिली. </p><p>नेटफ़्लिक्स की <em>सेक्रेड गेम्स, घोल </em>और <em>लस्ट स्टोरीज़</em> जैसी वेबसीरिज़ में वह दमदार भूमिकाओं में नज़र आई हैं और उनके काम को काफ़ी पसंद किया गया. </p><p>ऐसे में लगातार कई सीरिज़ में दिखने की वजह से सोशल मीडिया यूज़र्स ने राधिका आप्टे को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-44848394">सेक्रेड गेम्स से डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सेंसरशिप की बहस </a></p><h1>राधिका का जवाब</h1><p>लेकिन राधिका और नेटफ़्लिक्स ने भी ट्विटर पर ट्रोल किए जाने के बाद ट्रोल्स के लिए एक सरप्राइज़ दिया है.</p><p>नेटफ़्लिक्स ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें राधिका नेटफ़्लिक्स के साथ अपनी अगली वेब सिरीज़ <em>ओम्नीप्रज़ेंट</em> के बारे में बताते हुए दिख रही हैं और ट्रोल्स के लिए सरप्राइज़ भी इसी वीडियो में छिपा हुआ है. </p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=0LSgWzzaTD4">https://www.youtube.com/watch?v=0LSgWzzaTD4</a></p><p>वीडियो में राधिका कहती हैं, &quot;जब नेटफ़्लिक्स एक नए ऑफ़र के साथ आया तो मैं थोड़ा झिझक रही थी क्योंकि मुझे लगा कि मैंने अपने भर का काम कर लिया है. लेकिन जब विक्रमादित्य मोटवानी ने मुझे बताया कि ये एक ऐसी सिरीज़ होगी जिसमें हर रोल में मैं ही नज़र आऊंगी तब मैंने इसमें काम करने के बारे में सोचा&quot;</p><p>नेटफ़्लिक्स ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि – रोल कोई भी हो राधिका आप्टे है न. </p><p>राधिका आप्टे का ये वीडियो जब तक चलता है तब तक आपको लगेगा कि जैसे आप किसी नई सिरीज़ के बिहाइंड द सीन वाला वीडियो देख रहे हैं. </p><p>मगर वीडियो के अंत में आपको पता चलता है कि राधिका आप्टे ने ख़ुद को ट्रोल करने वालों को किस तरह ट्रोल किया. </p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44866322">ब्लॉग: ‘वो पति-पत्नी का लव सीन था, मैं शर्मिंदा नहीं हूं’</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-44755699">’अपुन आज़ाद हो गया है, अपने को नया धर्म मांगता है…'</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें