होनोलूलू (अमेरिका): अमेरिका में बहुत शक्तिशाली तूफान आ रहा है. हवाई प्रांत में आ रहे इस ताकतवर तूफान का सामना करने के लिए उन्होंने जल, खाद्य पदार्थ और आपातकालीन चीजें भी जमा करनी शुरू कर दी है.
तूफान ‘लेन’ बुधवारकी रात कमजोर होकर श्रेणी चार के तूफान में बदल गया. तूफान की वजह से 155 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और रात तक इसके आर्चपीलागो के बिग आइलैंड पहुंचने की आशंका है.
Hurricane Lane tracking north west and on course to pass very close to the islands Thursday and Friday. Visit https://t.co/fUefWa9aTA for a full list of current watches and warnings #hiwx pic.twitter.com/lS5qxKiNTB
— NWSHonolulu (@NWSHonolulu) August 23, 2018
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ट्वीट में लोगों से अपील की है कि वह इस तूफान से निबटने के लिए तैयार रहें. इस तूफान की वजह से मूसलाधार बारिश, तेज हवा और खतरनाक समुद्री लहरें उठने की आशंका है. राष्ट्रपति ने लोगों से अपील की है कि वह राज्य और स्थानीय अधिकारियों के परामर्शों को ध्यान से सुनें.