क्वेटा (पाकिस्तान) : कोयले की खदान में मीथेन गैस के कारण विस्फोट होने से चार खनिकों की मौत होगयी. 13 अन्य खनिक अब भी अंदर फंसे हैं.
स्थानीय पुलिस अधिकारी वजीत खान ने बताया कि विस्फोट रविवार को क्वेटा से 50 किलोमीटर दूर स्थित संजदी गांव में हुआ. उन्होंने बताया कि बचावकर्मी चार शव बरामद कर चुके हैं, जबकि 13 अन्य खनिक अब भी लापता हैं, जिनके मारे जाने की आशंका है.
गैस रिसाव के चलते बचाव कार्य बाधित भी हुआ. सुरक्षा नियमों को ठीक से लागू नहीं करने कारण पाकिस्तान में ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.