टोरंटो : कनाडा में टोरंटो के पास ग्रीकटाउन इलाके में हुई गोलीबारी में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. टोरंटो पुलिस ने बताया कि ग्रीकटाउन में हुई गोलीबारी में 13 लोगों को गोली लगी है, हमलावर मारा गया.इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस और आपात सेवाओं के कर्मी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस ने फिलहाल गोलीबारी की इस घटना के संबंध में किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की है. स्थानीय टीवी स्टेशन सीपी 24 पर घटनास्थल पर पहुंची कई एबुलेंसों और अन्य की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं. तस्वीरों मेंमैरामेडिकल कर्मियों को घायलों का इलाज करते हुए देखा जा सकता है.