बीजिंग : चीन ने विश्वभर में संचार सेवाएं प्रदान करने के लिए 300 उपग्रहों के प्रक्षेपण की योजना बनायी है. सरकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 300 उपग्रहों में से पहला इस साल के अंत में प्रक्षेपित किया जायेगा. इसका नाम ‘होंगयान’ उपग्रह समूह है.
सरकारी समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ की खबर के अनुसार, गुरुवार को मध्य चीन के हुनान प्रांत के चांगशा में हुनान कॉमर्शियल एविएशन स्पेस एंड मरीन इक्विपमेंट फोरम में यह घोषणा कीगयी. सरकारी समाचार समिति ‘शिन्हुआ’ ने फरवरी में अपनी एक खबर ‘चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन’ के हवाले से कहा था कि हम इस साल ‘होंगयान’ उपग्रह समूह का प्रक्षेपण करने वाले हैं.