10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाहौर पहुंचते ही नवाज शरीफ आैर बेटी मरियम गिरफ्तार, दोनों के पासपोर्ट जब्त

लाहौर/लंदन : भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को शुक्रवार की रात देश लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों के पासपोर्ट जब्त कर लिये गये. शरीफ और मरियम को लेकर आ रहा विमान भारतीय समयानुसार रात करीब सवा […]

लाहौर/लंदन : भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को शुक्रवार की रात देश लौटते ही गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों के पासपोर्ट जब्त कर लिये गये.

शरीफ और मरियम को लेकर आ रहा विमान भारतीय समयानुसार रात करीब सवा नौ बजे लाहौर के अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर पहुंचा. विमान अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देर से आया. एतिहाद एयरवेज की उड़ान ईवाई-243 अबू धाबी से यहां पहुंची. यहां आने से पहले शरीफ और उनकी बेटी लंदन से संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पहुंचे थे. शरीफ की पत्नी कुलसुम लंदन के अस्पताल में जिदंगी मौत की जंग लड़ रही हैं. पाकिस्तान के भ्रष्टाचार निरोधक निकाय के अधिकारी, शरीफ और उनकी बेटी को हिरासत में लेने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद थे. दोनों को छह जुलाई को लंदन में चार आलीशान फ्लैटों की मिल्कियत से जुड़े एवेनफील्ड संपत्ति मामले में दोषी ठहराया गया था. शरीफ (68)और उनकी बेटी मरियम (44) को एक जवाबदेही अदालत ने क्रमश: दस और सात साल की कैद की सजा सुनायी है. दामाद मोहम्मद सफदर को इसी मामले में एक साल की सजा सुनायी गयी है.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) और कार्यवाहक सरकार ने घोषणा की थी कि हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें हिरासत में ले लिया जायेगा. दोनों को इस्लामाबाद ले जाने के लिए हवाई अड्डे पर एक हेलीकॉप्टर मौजूद है. उन्हें जवाबदेही अदालत में पेश करने के बाद इस्लामाबाद से रावलपिंडी की अदियाला जेल ले जाया जायेगा.

नवाज शरीफ ने विमान से भेजे गये एक वीडियो संदेश में पाकिस्तान के लोगों से अपील की है कि वे इस वक्त में उनके साथ खड़े रहें और वतन के लिए उनके हाथ में हाथ डाल कर चलें. उनकी बेटी मरियम ने यह वीडियो ट्वीट किया है. उधर, अशांति की आशंका के मद्देनजर पाकिस्तानी अखबारों में शांति व्यवस्था बनाये रखनेवाले संपादकीय लिखे गये हैं. नवाज की लोगों के अपने साथ खड़े रहने की अपील ने प्रशासन की मुसीबत और बढ़ा दी है. लंदन से रवाना होने से पूर्व नवाज शरीफ ने कहा कि वे खुदा के भरोसे अपनी पत्नी को लंदन में छोड़ वतन लौट रहे हैं. उधर, नवाज शरीफ की पार्टी के कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों द्वारा उनकी गिरफ्तारी पर अशांति पैदा होने की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. लगभग दस हजार सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार की मुश्‍किलें कम नहीं हो रही है. शुक्रवार को ही उनके पोतों को लंदन की पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, नवाज के पोतों को एक व्यक्ति से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. पाकिस्तानी अखबार द डॉन की मानें, तो शरीफ के पोतों को एक शख्‍स ने कथित रूप से अपशब्द कहे जिसके बाद मारपीट शुरू हो गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel