मैक्सिको सिटी : मैक्सिको राजनीतिक पार्टी के दो सदस्यों की देश में चुनावों के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गयी. देश में चुनाव प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में हिंसक घटनाएं हुई हैं, जिसमें अब तक करीब 145 राजनेता मारे जा चुके हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ‘वर्कर्स पार्टी’ की फ्लोरा रेजेनडीज गोनजालेज की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
स्थानीय समयानुसार साढ़े छह बजे उन्हें उनके घर पर गोली मार दीगयी थी. ‘इंस्टीट्यूशनल रेवोलुशनरी पार्टी’ (पीआरआइ) के फर्नांडो हेरेरा सिल्वा को भी रविवारको अकोलीहुया में गोली मार दीगयी. पीआरआइ ने एक बयान में कहा, ‘हम सरकार से मतदान प्रक्रिया की सुरक्षा की मांग करते हैं.’

