इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर जंजुआ ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा कि भारत को अपनी अर्थव्यवस्था की जरूरत के लिए पाकिस्तान के साथ सम्मान का संबंध रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोपीय बाजारों तक मध्य एशिया के जरिये पहुंच के लिए पाकिस्तान ही एकमात्र देश है, जो उसकी इस जरूरत को पूरा कर सकता है.
इसे भी पढ़ें : नये साल में आर्थिक व्यूह रचेगा भारत!
दक्षिण एशिया में संपर्क और भू अर्थशास्त्र पर क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए जंजुआ ने कहा कि अर्थव्यवस्था और सुरक्षा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनों के बीच कारण और परिणाम का संबंध है. जंजुआ ने इस पद पर तीन साल तक रहने के बाद पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया था.
‘ द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ‘ की रिपोर्ट के अनुसार, जंजुआ ने कहा कि संपर्क के लिए दक्षिण एशिया में स्थिरता जरूरी है. सिर्फ संपर्क या कनेक्टिविटी के जरिये ही वृद्धि और स्थिरता लाई जा सकती है.
सम्मेलन का आयोजन इस्लामाबाद के शोध संस्थान पाकिस्तान शांति अध्ययन संस्थान (पीआईपीएस) ने किया था. जंजुआ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को मध्य एशिया के जरिये यूरोप के अमीर बाजारों तक पहुंच की जरूरत है. पाकिस्तान एकमात्र देश है, जो भारत को यह पहुंच उपलब्ध करा सकता है.