23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनराइजर्स के गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा, प्लेआफ में भी यह लय कायम रहेगी

नयी दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से हराकर आईपीएल प्लेआफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि उनकी टीम अगले तीन मैच भी जीतकर प्लेआफ में इसी लय के साथ उतरेगी. अब तक गेंदबाजों के दम पर कम स्कोर के बावजूद मैच जीतती आ रही हैदराबाद ने […]


नयी दिल्ली :
दिल्ली डेयरडेविल्स को नौ विकेट से हराकर आईपीएल प्लेआफ में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि उनकी टीम अगले तीन मैच भी जीतकर प्लेआफ में इसी लय के साथ उतरेगी. अब तक गेंदबाजों के दम पर कम स्कोर के बावजूद मैच जीतती आ रही हैदराबाद ने कल फिरोजशाह कोटला मैदान पर 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज की. शिखर धवन और कप्तान केन विलियमसन ने 102 गेंद में 176 रन की नाबाद साझेदारी की.

रिषभ पंत ने शतक जमाकर दिल्ली को विशाल स्कोर दिया लेकिन संदीप ने अपने गेंदबाजों का बचाव किया. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘ हमारी गेंदबाजी में कोई कमी नहीं थी लेकिन पंत हमारे गेंदबाजों पर भारी पड़ा. उसने भुवनेश्वर, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान सभी की गेंदों पर रन बनाये जो अब तक बेहद किफायती गेंदबाजी कर रहे थे. यह रिषभ का दिन था.’ यह पूछने पर कि ग्रुप चरण के शानदार प्रदर्शन के बाद क्या प्लेआफ में अतिरिक्त दबाव होगा, संदीप ने कहा ,‘ प्लेआफ में दबाव तो होगा लेकिन अभी हम उसके बारे में नहीं सोच रहे हैं.

अभी हमें तीन मैच और खेलने हैं और हम तीनों जीतकर इसी लय के साथ प्लेआफ में उतरना चाहेंगे.’ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मजबूत साबित हुई अपनी टीम में किस विभाग में प्रदर्शन में सुधार की गुंजाइश देखते हैं, यह पूछने पर पंजाब के इस गेंदबाज ने कहा ,‘ निश्चित तौर पर सुधार की जरूरत है . हमें फील्डिंग और बल्लेबाजी पर और मेहनत करनी होगी. इसके अलावा यह भी देखना होगा कि आगे के मैचों में कोई विरोधी खिलाड़ी पंत की तरह आक्रामक पारी नहीं खेले.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें