यरुशलम : इस्राइल की सेना ने आज कहा कि उसने रात भर सीरिया में ईरान के सैन्य ठिकानों पर कई हमले किए. इससे पहले उसने अपनी सेनाओं पर रॉकेट और मिसाइल दागने के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था .
इस घटना से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. इस्राइली सेना के प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिक्स ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस्राइली सेना ने सीरिया में ईरानी सेना के कई ठिकानों पर हमले किए.” प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने खुफिया, साजो-सामान, भंडार गृह और वाहनों को निशाना बनाया. हाल के वर्षों में ईरान के ठिकानों के खिलाफ यह इस्राइली सेना का सबसे बड़ा अभियान है. हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस्राइल तनाव बढ़ाना नहीं चाहता.