22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 11: नये अवतार को लेकर चर्चा में ये हैं क्रिकेटर, इनकी क्यूट स्माइल, जुल्मी हेयर स्टाइल पर फैन हैं फिदा

रांची़ : आइपीएल का 11वां संस्करण ने लगभग आधा सफर तय कर लिया है. इसके लिए लीग के पहले से ही खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां कर ली थी. खिलाड़ी अपने खेल के अलावा अपने लुक को लेकर काफी सतर्क रहने लगे हैं. इस बार सबसे पहले धौनी ने अपना हेयर स्टाइल बदला. इसके बाद विराट […]

रांची़ : आइपीएल का 11वां संस्करण ने लगभग आधा सफर तय कर लिया है. इसके लिए लीग के पहले से ही खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां कर ली थी. खिलाड़ी अपने खेल के अलावा अपने लुक को लेकर काफी सतर्क रहने लगे हैं. इस बार सबसे पहले धौनी ने अपना हेयर स्टाइल बदला. इसके बाद विराट कोहली, उमेश यादव, युवराज सिंह, पांड्या ब्रदर्स (हार्दिक और क्रुणाल), मुरली विजय, केएल राहुल, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा ने. सभी नये लुक में दिख रहे हैं. फैंस इनकी क्यूट स्माइल के साथ जुल्मी हेयर स्टाइल के भी दीवाने हैं.
थाला एमएस धौनी
चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस के बीच थाला नाम से मशहूर धौनी अपने बालों के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं घबराते. कभी वह लंबे बालों में, तो कभी स्पाइक्स, कभी मोहॉक और कभी बाल्ड लुक में दिखते हैं.
इस आइपीएल में एकबार फिर नया हेयरस्टाइल किया है, जिसे उनके फैन थाला लुक कह रहे हैं (तमिल में थाला उस व्यक्ति को बोलते हैं, जो आत्मविश्वास से भरा हो और जिसमें किसी भी अनहोनी को होनी में बदलने की क्षमता हो). धौनी की हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवनानी ने यह लुक दिया है. वह छोटे बालों में दिख रहे हैं. सिर के चारों ओर उनकी बालों को बढ़िया के ट्रिम किया गया है, जबकि ऊपर थोड़े बड़े बाल हैं.
हाइ बन उमेश यादव
उमेश यादव हमेशा छोटे बालों में दिखे हैं. इस बार आइपीएल में उमेश ने एकदम नया लुक बना लिया है. उन्होंने अपने बाल लंबे कर पीछे की ओर हाइ बन बनाया है, जो फुटबॉलरों से प्रेरित हैं.
कोहली का स्पोर्टी लुक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने स्पोर्टी लुक में हेयर कट करवाया है. उन्हें यह हेयर स्टाइल दिया है सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हकीम आलिम ने. इस नये लुक में विराट ने साइड से अपने बाल छोटे करवा लिए हैं. साथ में उनकी डकटेल बीयर्ड भी चर्चा में है.
हार्दिक भी नये लुक में
मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या भी अपने बालों की स्टाइल बदलने को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं. इसी साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान बालों का रंग नीला करवा लिया था. आइपीएल में एक बार फिर वह नये लुक में हैं. उनके बालों को हकीम आलिम ने संवारा है.
ये भी नये लुक में
इन खिलाड़ियों के अलावा रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, मुरली विजय, युवराज सिंह, केएल राहुल भी नये लुक में दिख रहे हैं. विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस गेल, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, जोफ्रा आर्चर, ग्लेन मैक्सवेल भी अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel