15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2018 : अंकित राजपूत के पांच विकेट गये बेकार, 13 रन से जीते सनराइजर्स

हैदराबाद : तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को आइपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट पर 132 रन पर रोक दिया. राजपूत ने 14 रन देकर पांच विकेट लिये और टॉस जीत कर गेंदबाजी के पंजाब के फैसले को सही साबित […]

हैदराबाद : तेज गेंदबाज अंकित राजपूत की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने गुरुवार को आइपीएल के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट पर 132 रन पर रोक दिया. राजपूत ने 14 रन देकर पांच विकेट लिये और टॉस जीत कर गेंदबाजी के पंजाब के फैसले को सही साबित कर दिया.

लो स्कोरिंग वाले मैच में सनराइजर्स ने किंग्स इलेवन की टीम 19.2 ओवर में 119 रन पर आउट कर मैच 13 रन से जीत लिया. इससे पहले कानपुर के युवा तेज गेंदबाज ने पहले स्पैल में तीन और आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मेजबान बल्लेबाजी को तहस नहस कर दिया.सनराइजर्स के लिये मनीष पांडे ने 51 गेंद में 54 रन बनाये, जबकि शाकिब अल हसन ने 28 और यूसुफ पठान ने नाबाद 21 रन जोड़े. पांचवें ओवर के आखिर में सनराइजर्स के तीन विकेट 27 रन पर गिर चुके थे.

शीर्षक्रम के बल्लेबाज राजपूत की गेंदों को मिल रही उछाल और स्विंग का सामना नहीं कर सके. कप्तान केन विलियमसन पारी की चौथी ही गेंद पर खाता खोले बिना अपना विकेट गंवा बैठे. शिखर धवन (11) और साहा (छह) को लगातार ओवरों में पवेलियन भेज कर सनराइजर्स को संकट में डाल दिया.

धवन ने स्लिप में करूण नायर को कैच थमाया. अगले ओवर में साहा का कैच एंड्रयू टाये ने लपका । टाये ने अगली गेंद पर पांडे का कैच टपकाया वरना सनराइजर्स की स्थिति और खराब होती. सनराइजर्स को एक और राहत मिली जब शाकिब को बरिंदर सरन ने लपकवाया लेकिन वह गेंद नोबाल निकली. पांडे और शाकिब ने चौथे विकेट के लिये 53 गेंद में 52 रन जोड़े. अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीबुर रहमान ने शाकिब को 14वें ओवर में आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. पांडे ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन आखिरी ओवर में राजपूत ने उन्हें और मोहम्मद नबी को पवेलियन भेजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें